script25 अतिरिक्त एम्बुलेंस पड़ोसी जिलों से मंगवाई गई थीं, अब रवाना | Patrika News
जैसलमेर

25 अतिरिक्त एम्बुलेंस पड़ोसी जिलों से मंगवाई गई थीं, अब रवाना

गत दिनों सरहदी क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए जिले में आपात चिकित्सा सेवाओं के लिए भिजवाई गई अतिरिक्त 108 एम्बुलेंस को बुधवार को उनके मूल स्थानों के लिए रवाना कर दिया गया।

जैसलमेरMay 15, 2025 / 08:29 pm

Deepak Vyas

jsm
गत दिनों सरहदी क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए जिले में आपात चिकित्सा सेवाओं के लिए भिजवाई गई अतिरिक्त 108 एम्बुलेंस को बुधवार को उनके मूल स्थानों के लिए रवाना कर दिया गया। सामान्य हालात लौटने के साथ ही सभी एम्बुलेंस को मुक्त कर दिया गया है। इस दौरान कुल 47 एम्बुलेंस सक्रिय की गई थीं, जिनमें से 22 जैसलमेर जिले की थीं, जबकि 25 एम्बुलेंस पड़ोसी जिलों से मंगवाई गई थीं। इनमें से 10 एम्बुलेंस को विशेष रूप से पोकरण क्षेत्र में तैनात किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र पालीवाल ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए यह व्यवस्था की गई थी। अब स्थिति पूर्णतः सामान्य हो चुकी है, इसलिए सभी अतिरिक्त एम्बुलेंस को वापस भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कदम पूरी तरह एहतियातन था, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सके। अब जब शांति और व्यवस्था कायम है, तो सभी एम्बुलेंस को उनके नियमित कार्यक्षेत्रों में भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उधर, स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय बीच भारत-पाक तनाव के दौरान कोई बड़ी चिकित्सकीय आपात स्थिति नहीं आई।

Hindi News / Jaisalmer / 25 अतिरिक्त एम्बुलेंस पड़ोसी जिलों से मंगवाई गई थीं, अब रवाना

ट्रेंडिंग वीडियो