अब तक अगस्त-सितंबर में छलकता रहा
जल संसाधन विभाग के अनुसार अब तक मानसून प्रायः 20 जुलाई के बाद सक्रिय होता रहा है और अधिकतर बार अगस्त में भरपूर बारिश के चलते बीसलपुर छलकता रहा है। वर्ष 2004 से 2022 तक बांध छह बार अगस्त और एक बार सितंबर में छलका है, लेकिन इस बार पानी की तेज आवक को देखते हुए बांध के जुलाई में ही छलकने का ट्रेंड सामने आ सकता है।ईसरदा बांध भरने को तैयार, निरीक्षण के बाद खुलेगा रास्ता
253 आरएल मीटर भराव क्षमता वाला ईसरदा बांध तैयार हो चुका है। आसपास के नदी-नालों से इसमें पानी की आवक शुरू हो गई है। अब केन्द्रीय जल आयोग की टीम के निरीक्षण और स्वीकृति के बाद इसमें जलभराव की प्रक्रिया शुरू होगी। यदि निरीक्षण से पहले ही पानी की मात्रा अधिक हो जाती है, तो गेट खोलकर पानी की निकासी की जाएगी।पिछले एक सप्ताह में बीसलपुर बांध का बढ़ता जल स्तर (आरएल मीटर में)
दिनांक- जल स्तर (आरएल मीटर)29 जून 312.57
30 जून 312.56
01 जुलाई 312.62
02 जुलाई 312.70
03 जुलाई 313.45
04 जुलाई 313.64
05 जुलाई 313.75