चौमूं के खेजरोली पुलिस चौकी से लौट रहे पुलिस कांस्टेबल से कुछ युवकों ने गाड़ी टच होने पर विवाद हो गया। विवाद के बाद वाहन लेकर पहुंचे अन्य लोग कांस्टेबल को गाड़ी से नदी क्षेत्र में ले गए और मारपीट कर दी। सूचना पर पुलिस थाने में हड़कंप मच गया।
थानाधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और नौ जनों को पकड़ कर थाने ले आए व कांस्टेबल को चिकित्सालय में भर्ती करवाया। हैंड कांस्टेबल श्रवण सिंह ने बताया कि खेजरोली चौकी में कार्यरत कांस्टेबल संजय मंगलवार शाम को गोविंदगढ़ थाने से खेजरोली चौकी पर जा रहा था। इसी दौरान कांस्टेबल की कार रायसिंह का बास के पास मोटरसाइकिल के टच हो गई। जिससे कांस्टेबल व मोटरसाइकिल सवार के बीच विवाद हो गया।
जिस पर मोटरसाइकिल सवार ने अन्य युवकों को बुला लिया। ऐसे में कई लोग दो मोटरसाइकिल व एक कार लेकर पहुंचे और कांस्टेबल को नदी क्षेत्र में ले जाकर मारपीट करने लगे। सूचना पर थानाधिकारी व पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा तो पुलिस को देखकर युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने 9 जनों को पकड़ कर थाने ले आए और कांस्टेबल को चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
मामले में नौ जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल के अस्पताल से आने पर व रिपोर्ट देने पर कार्रवाई की जाएगी।
चन्द्रशेखर शर्मा, थानाधिकारी गोविंदगढ़
पुलिस ने इनको पकड़ा
पुलिस ने मौके से रायसिंह का बास निवासी चौथमल जाट, सुरेन्द्र कुमार मीणा, सुरेश कुमार उर्फ दौलत जाट, मुकेश जाट, सोनू जाट, कानाराम जाट, सीताराम जाट, सिंगोद खुर्द निवासी राकेश कुमार सामोता, ढोढ़सर निवासी राजूराम सामोता उर्फ राजा को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जिन्हें जमानत पर रिहा कर दिया।
Hindi News / Jaipur / Chomu: युवकों ने ड्यूटी से लौट रहे कांस्टेबल से की मारपीट, थाने में मच गया हड़कंप