scriptIMD Alert: अलर्ट जारी, 4 दिन बाद फिर बदलेगा राजस्थान का मौसम, कई हिस्सों में बारिश की संभावना | Weather update: Rajasthan's weather will change from August 15, heavy rains are also expected in many parts | Patrika News
जयपुर

IMD Alert: अलर्ट जारी, 4 दिन बाद फिर बदलेगा राजस्थान का मौसम, कई हिस्सों में बारिश की संभावना

15 August Weather Change: मौसम विभाग के अनुसार 15-21 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के दक्षिणी भागों में सामान्य से अधिक व शेष भागों में सामान्य के आसपास बारिश होने की संभावना है।

जयपुरAug 11, 2025 / 10:12 am

rajesh dixit

imd alert

Rajasthan’s weather (Photo: Patrika)

Monsoon Forecast: जयपुर। राजस्थान में एक सप्ताह में बारिश से राहत मिली हुई है। लेकिन अब 15 अगस्त से मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विभाग के अनुसार 15-21 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के दक्षिणी भागों में सामान्य से अधिक व शेष भागों में सामान्य के आसपास बारिश होने की संभावना है।

इस प्रकार रहेगा मौसम का हाल

पश्चिम राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की संभावना है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में 11 अगस्त से कहीं-कहीं हल्की व मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों मेें आगामी एक सप्ताह बारिश की संभावना कम ही है। हालांकि भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Rajasthan weather update

Hindi News / Jaipur / IMD Alert: अलर्ट जारी, 4 दिन बाद फिर बदलेगा राजस्थान का मौसम, कई हिस्सों में बारिश की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो