Rajasthan Weather : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, 90 मिनट में इन 12 जिलों में होगी बारिश, 40-60 KMPH की गति से चलेगी अंधड़
Rajasthan Weather : मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। सिर्फ 90 मिनट में राजस्थान के इन 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और तेज अंधड़ चलने की संभावना जताई गई है।
Rajasthan Weather : राजस्थान में मौसम पूरी तरह से पलट गया है। मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट तो तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, उनमें अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, नागौर, पाली, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालौर जिले और आस-पास के क्षेत्र शामिल हैं। यहां पर अलग-अलग स्थान पर मेघगर्जन, हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और तेज अंधड़ चलने की संभावना है। इस दौरान अपेक्षित हवा की गति 40-60 KMPH रहने की संभावना है।
वहीं एक और मौसम विभाग के Prediction के अनुसार जयपुर, टोंक, बूंदी जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर मेघगर्जन, हल्की बारिश, आकाशीय बिजली तेज सतही हवा चलने की संभावना है। इस दौरान इन तीनों जिलों में हवा की गति 30-40 KMPH रहने की संभावना है।
दोपहर बाद पलटा मौसम, अंधड़ के बाद बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में रविवार को भी अंधड़ और बारिश का दौर जारी रहा। राज्य के अधिकतर जिलों में दोपहर बाद मौसम पलटा। आंधी और अंधड़ के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। सीकर, झुंझुनूं जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। इसके अलावा चूरू, झालावाड़, श्रीगंगानगर, नागौर, हनुमानगढ़, जयपुर, दौसा, अलवर, करौली जिले में यलो अलर्ट जारी रहा। इन जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला।
बारिश के बाद कई शहरों में दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट आ गई। फलोदी में सबसे अधिक दिन के तापमान मेें बीते 24 घंटे के दौरान गिरावट आई। यहां दिन का पारा सात डिग्री तक गिर गया। इसके अलावा अधिकतर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा।
सात मई तक आंधी, अंधड़, बारिश और ओले गिरने की संभावना
मौसम केन्द्र के अनुसार राज्यभर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। सात मई तक जिलों में आंधी, अंधड़, बारिश और ओले गिरने की संभावना है। एक सप्ताह के दौरान राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होंगे। 5 से 7 मई के दौरान तीव्र मेघगर्जन, आंधी के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। 6-7 मई को बाड़मेर, जालोर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।