scriptWeather Update 28 July: राजस्थान के इन जिलों में अगले 3 घंटे में तेज बारिश, आ गया मौसम विभाग का अलर्ट | Weather update 2 Heavy rain will occur in these districts of Rajasthan in the next three hours, Weather Department has issued an alert | Patrika News
जयपुर

Weather Update 28 July: राजस्थान के इन जिलों में अगले 3 घंटे में तेज बारिश, आ गया मौसम विभाग का अलर्ट

Rajasthan Red Alert Districts: रविवार देर रात बीसलपुर बांध के छह गेट खोल दिए। इन छहों गेटों से 72 हजार क्यूसेक से अधिक पानी की निकासी शुरू हो गई है। यही िस्थति सोमवार दस बजे तक बनी रही।

जयपुरJul 28, 2025 / 12:22 pm

rajesh dixit

IMD Warning Rajasthan

Monsoon Trough Line Active, Heavy Rain Warning for These Districts in Rajasthan

Heavy Rain In Rajasthan Today: जयपुर। राजस्थान में आज-कल और परसो यानी तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन तीन दिनों में राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भारी व अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं मौसम विभागने 28 जुलाई को दोपहर बारह बजे अलर्ट जारी किया है। इसके तहत इन जिलों को ओरेंज अलर्ट में शामिल करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी है।
Weather Update

मौसम विभाग के अनुसान भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़ व प्रतापगढ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। यह अलर्ट अगले तीन घंटे के लिए रहेगा। आज मौसम विभाग सुबह से अलर्ट जारी कर रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार सुबह नौ बजे जारी किया था यह अलर्ट

Heavy Rain In Rajasthan Today
Bisalpur Dem
Bisalpur Dem

भारी बारिश का आया असर, देर रात बीसलपुर बांध के खोल डाले छह गेट

 राजस्थान के कई हिस्सों में शनिवार व रविवार हुई भारी बारिश का असर इधर बीसलपुर बांध पर पड़ा है। बीसलपुर बांध में आने वाली त्रिवेणी का भी गेज बढ गया है। इसका असर यह हुआ कि रविवार देर रात बीसलपुर बांध के छह गेट खोल दिए। इन छहों गेटों से 72 हजार क्यूसेक से अधिक पानी की निकासी शुरू हो गई है। यही िस्थति सोमवार दस बजे तक बनी रही।
आपको बता दें कि बीसलपुर बांध के निर्माण से लेकर अब तक आठवीं बार गेट खोले गए हैं। इनमें से सात बार अगस्त और एक बार सितम्बर में गेट खुले थे। पहली बार ऐसा हुआ है कि बांध के गेट जुलाई में खुले हैं। बांध 24 जुलाई को लबालब हो गया है। इसकी भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।
राजस्थान में तीन घंटे में झमाझम का अलर्ट। जयपुर के आसमान में छाए बादल। फोटो-पत्रिका।
राजस्थान में तीन घंटे में झमाझम का अलर्ट। जयपुर के आसमान में छाए बादल। फोटो-पत्रिका।

राजस्थान में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट, 10 जिलों में स्कूलों की छुट्टी

नए वेदर सिस्टम की वजह से राजस्थान के कई जिलों में पिछले दो दिन से भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में प्रदेश के 10 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी है। मौसम विभाग ने आज 4 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, 10 जिलों में ऑरेंज और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Rajasthan Weather
दरअसल, झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में शुक्रवार को सरकारी स्कूल की दीवार और छत गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई थी और 21 बच्चे घायल हो गए थे। इस घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया था। ऐसे में प्रशासन पूरी सतर्क है। बताया जा रहा है कि झालावाड़ जैसा हादसा फिर से ना हो जाएं, ऐसे में भारी बारिश की आशंका के चलते स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update 28 July: राजस्थान के इन जिलों में अगले 3 घंटे में तेज बारिश, आ गया मौसम विभाग का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो