
मौसम विभाग के अनुसान भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़ व प्रतापगढ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। यह अलर्ट अगले तीन घंटे के लिए रहेगा। आज मौसम विभाग सुबह से अलर्ट जारी कर रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार सुबह नौ बजे जारी किया था यह अलर्ट


भारी बारिश का आया असर, देर रात बीसलपुर बांध के खोल डाले छह गेट
राजस्थान के कई हिस्सों में शनिवार व रविवार हुई भारी बारिश का असर इधर बीसलपुर बांध पर पड़ा है। बीसलपुर बांध में आने वाली त्रिवेणी का भी गेज बढ गया है। इसका असर यह हुआ कि रविवार देर रात बीसलपुर बांध के छह गेट खोल दिए। इन छहों गेटों से 72 हजार क्यूसेक से अधिक पानी की निकासी शुरू हो गई है। यही िस्थति सोमवार दस बजे तक बनी रही।
राजस्थान में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट, 10 जिलों में स्कूलों की छुट्टी
नए वेदर सिस्टम की वजह से राजस्थान के कई जिलों में पिछले दो दिन से भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में प्रदेश के 10 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी है। मौसम विभाग ने आज 4 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, 10 जिलों में ऑरेंज और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।