scriptWeather Alert : राजस्थान के 5 जिलों में अगले 3 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, आकाशीय बिजली का भी खतरा | Weather Alert: Alert of heavy rain in the next 3 hours in 5 districts of Rajasthan, danger of lightning also remains | Patrika News
जयपुर

Weather Alert : राजस्थान के 5 जिलों में अगले 3 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, आकाशीय बिजली का भी खतरा

Rajasthan Weather Update: मानसून का कहर: झुंझुनूं, सीकर, जयपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग का यलो अलर्ट: 15 जिलों में बारिश की संभावना, तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका।

जयपुरJul 11, 2025 / 12:18 pm

rajesh dixit

Rajasthan-Weather-Update

बारिश की फाइल फोटो एएनआई

Heavy Rainfall Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में इन दिनों मानूसन पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में राजस्थान के पांच जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने 11 जुलाई को सुबह साढे 11 बजे अलर्ट जारी कर बताया कि झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अजमेर व टोंक जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में तीस से पचास किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने 15 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर,चूरू, नागौर, बूंदी, सवाईमाधोपुर, करौली, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़ जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
Rain Alert

पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में मानसून की धमाकेदार वापसी

जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर पूरे जोर के साथ सक्रिय हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (आएमडी) जयपुर के अनुसार, आगामी दो सप्ताह तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में मानसून सक्रिय रहेगा और इस दौरान औसत से अधिक बारिश होने की प्रबल संभावना है।
वहीं, पश्चिमी राजस्थान के लिए भी राहतभरी खबर है। मौसम विभाग ने बताया है कि यहां भी आगामी एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहने वाला है और सामान्य से अधिक वर्षा के संकेत मिल रहे हैं।
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / Weather Alert : राजस्थान के 5 जिलों में अगले 3 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, आकाशीय बिजली का भी खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो