scriptTransport Department: फील्ड का मोह: डीटीओ-आरटीओ को प्रमोशन के बाद पोस्टिंग नहीं आ रही रास | Transfield's attachment: DTO-RTO are not happy with posting after promotion, know why officers are getting disappointed with posting | Patrika News
जयपुर

Transport Department: फील्ड का मोह: डीटीओ-आरटीओ को प्रमोशन के बाद पोस्टिंग नहीं आ रही रास

परिवहन निरीक्षकों को डीटीओ, डीटीओ को एआरटीओ, एआरटीओ को आरटीओ और आरटीओ को संयुक्त परिवहन आयुक्त के पद पर पदोन्नत किया, लेकिन फील्ड में अच्छे पदों पर बैठे अफसरों को नई पोस्टिंग रास नहीं आ रही है।

जयपुरMay 26, 2025 / 07:51 am

anand yadav

परिवहन विभाग मुख्यालय भवन राजस्थान

विजय शर्मा
नौकरी में प्रमोशन मिलना किस अफसर- कर्मचारी को अच्छा नहीं लगता लेकिन राजस्थान में परिवहन विभाग के अफसरों को जनता के बीच रहकर काम करना रास आ रहा है। पदोन्नति के बाद अफसर नई पोस्टिंग पसंद नहीं कर रहे। वे अपने पूर्व पद पर ही काम करना चाहते हैं।
परिवहन विभाग ने तीन फरवरी को पदोन्नति समिति की बैठक में अधिकारियों की पदोन्नति की। इसमें परिवहन निरीक्षकों को डीटीओ, डीटीओ को एआरटीओ, एआरटीओ को आरटीओ और आरटीओ को संयुक्त परिवहन आयुक्त के पद पर पदोन्नत किया, लेकिन फील्ड में अच्छे पदों पर बैठे अफसरों को नई पोस्टिंग रास नहीं आ रही है। वहीं, कुछ अफसर ऐसे भी हैं, जिन्हें पदोन्नति के बाद पोस्टिंग का इंतजार है, लेकिन परिवहन विभाग करीब ढाई महीने बाद भी पदोन्नत हुए अफसरों को पोस्टिंग के आदेश जारी नहीं कर रहा है। जबकि पदोन्नति के बाद ही पोस्टिंग आदेश जारी करने के कार्मिक विभाग के निर्देश है।

पोस्टिंग आदेश के लिए मंत्री के पास जानी फाइल

परिवहन विभाग ने पदोन्नति तो कर दी, लेकिन अब पोस्टिंग आदेश जारी नहीं हो रहे हैं। ऐसे में पोस्टिंग आदेश जारी होने की फाइल मंत्री स्तर पर अनुमोदित होनी है। अभी तक फाइल पर किसी तरह का कोई अनुमोदन नहीं किया गया है।
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जयपुर

2013 में 126 का कैडर, 2025 में 119

परिवहन विभाग में साल 2013 में परिवहन सेवा के अधिकारियों का कैडर 126 पदों का था। 12 नए परिवहन कार्यालय खुलने के बाद भी कैडर नहीं बढ़ा। वर्तमान में 119 का कैडर है। विभाग में कुल डीटीओ 83, एआरटीओ के 15, आरटीओ के 11,संयुक्त परिवहन आयुक्त के छह और अपर परिवहन आयुक्त के 4 पद है। इसके अलावा 2021 में परिवहन विभाग में सड़क सुरक्षा विभाग का नाम भी जोड़ दिया गया। इसके बाद भी सड़क सुरक्षा विभाग में एक भी अधिकारी नहीं है।

इन अफसरों की पदोन्नति

आरटीओ से संयुक्त परिवहन आयुक्त
सतीश चौधरी : अभी आरटीओ अलवर
प्रभुलाल बामनिया: आरटीओ, भरतपुर
अर्जुन सिंह राठौड: आरटीओ, पाली
प्रवीणा चारण: संयुक्त परिवहन आयुक्त रिट्स
एआरटीओ से आरटीओ
ओमप्रकाश बैरवा, चित्तौडगढ़, एआरटीओ
इंदू मीणा : एआरटीओ, भरतपुर
रविन्द्र जोशी : एआरटीओ मुख्यालय
वीरेन्द्र सिंह राठौड : एआरटीओ, सीकर
डीटीओ से एआरटीओ बने

समीर कुमार जैन अभय मुदगल
राधेश्याम शर्मा नितिन बोहरा

इनका कहना है

पदोन्नति की फाइल हमारे यहां से चुकी है। अभी किसी निर्णय के लिए अटकी हुई है। -ओपी बुनकर, अपर परिवहन आयुक्त प्रशासन

Hindi News / Jaipur / Transport Department: फील्ड का मोह: डीटीओ-आरटीओ को प्रमोशन के बाद पोस्टिंग नहीं आ रही रास

ट्रेंडिंग वीडियो