पोस्टिंग आदेश के लिए मंत्री के पास जानी फाइल
परिवहन विभाग ने पदोन्नति तो कर दी, लेकिन अब पोस्टिंग आदेश जारी नहीं हो रहे हैं। ऐसे में पोस्टिंग आदेश जारी होने की फाइल मंत्री स्तर पर अनुमोदित होनी है। अभी तक फाइल पर किसी तरह का कोई अनुमोदन नहीं किया गया है।
2013 में 126 का कैडर, 2025 में 119
परिवहन विभाग में साल 2013 में परिवहन सेवा के अधिकारियों का कैडर 126 पदों का था। 12 नए परिवहन कार्यालय खुलने के बाद भी कैडर नहीं बढ़ा। वर्तमान में 119 का कैडर है। विभाग में कुल डीटीओ 83, एआरटीओ के 15, आरटीओ के 11,संयुक्त परिवहन आयुक्त के छह और अपर परिवहन आयुक्त के 4 पद है। इसके अलावा 2021 में परिवहन विभाग में सड़क सुरक्षा विभाग का नाम भी जोड़ दिया गया। इसके बाद भी सड़क सुरक्षा विभाग में एक भी अधिकारी नहीं है।इन अफसरों की पदोन्नति
आरटीओ से संयुक्त परिवहन आयुक्तसतीश चौधरी : अभी आरटीओ अलवर
प्रभुलाल बामनिया: आरटीओ, भरतपुर
अर्जुन सिंह राठौड: आरटीओ, पाली
प्रवीणा चारण: संयुक्त परिवहन आयुक्त रिट्स
एआरटीओ से आरटीओ
ओमप्रकाश बैरवा, चित्तौडगढ़, एआरटीओ
इंदू मीणा : एआरटीओ, भरतपुर
रविन्द्र जोशी : एआरटीओ मुख्यालय
वीरेन्द्र सिंह राठौड : एआरटीओ, सीकर
राधेश्याम शर्मा नितिन बोहरा