Rajasthan Weather: शुरू हुई मूसलाधार बारिश, IMD ने दे दिया इन 3 जिलों में ‘मानसून की भारी बारिश’ का Yellow Alert
17 July Today Weather: मौसम विभाग ने आज मानसून की भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी करते हुए कोटा, बारां और सवाईमाधोपुर में येलो अलर्ट जारी किया है।
Monsoon Mausam: राजस्थान में दो दिन और भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम केन्द्र के अनुसार वर्तमान में दक्षिण पश्चिमी बिहार व आसपास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगामी 2 दिनों में आगे बढ़ने की संभावना है।
मौसम केन्द्र के अनुसार तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 17 जुलाई से पुन: भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। गुरुवार को कोटा, भरतपुर संभागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 18 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश और अजमेर, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन हल्की-मध्यम बारिश होने व जोधपुर संभाग में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इधर, बुधवार को राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई।
इन 3 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने आज मानसून की भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी करते हुए कोटा, बारां और सवाईमाधोपुर में येलो अलर्ट जारी किया है।
जयपुर में ऐसा रहा मौसम
राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह हल्की बूंदा-बांदी का दौर चला। शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। दोपहर बाद बारिश का दौर खत्म होने के बाद लोगों को उमस से परेशानी हुई। शहर में बुधवार को 8.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र के अनुसार अगले दो दिन बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: शुरू हुई मूसलाधार बारिश, IMD ने दे दिया इन 3 जिलों में ‘मानसून की भारी बारिश’ का Yellow Alert