scriptकभी नहीं देखा होगा… किसी बाघिन को बच्चों के साथ ऐसे खेलते और दुलारते, देखें वीडियो | tigress rani with her 5 cubs in nahargarh biological park jaipur | Patrika News
जयपुर

कभी नहीं देखा होगा… किसी बाघिन को बच्चों के साथ ऐसे खेलते और दुलारते, देखें वीडियो

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रानी बाघिन अपने 5 शावकों के लाड लड़ाती नजर आई, कुछ समय बाद इन शावकों को डिस्प्ले क्षेत्र में छोड़ा जाएगा, जहां आमजन इन्हें देख सकेंगे

जयपुरJul 09, 2025 / 03:54 pm

pushpendra shekhawat

Tigress Rani
जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क इन दिनों बाघिन रानी और उसके पांच शावकों की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां आने वाले पर्यटक शावकों को एक नजर देखना चाहते हैं लेकिन इसके लिए अभी उन्हें इंतजार करना होगा। जानकारी के अनुसार शावक अभी दो माह के ही है। चार महीने पूरे होने पर ही शावकों को डिस्प्ले एरिया में छोडा जाएगा, जहां सैलानी उनका दीदार कर सकेंगे।

सोशल मीडिया पर छाई रानी

उससे पहले बाघिन रानी के सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिनमें वह अपने 5 शावकों के लाड लड़ाती नजर आती है। इनमें से दो नर और दो मादा शावक गोल्डन हैं। वहीं एक नर शावक सफेद है। इससे पहले भी रानी के दो शावक हैं भीम और स्कंदी, जो अब बड़े हो चुके हैं।

हाल ही कराल क्षेत्र में छोड़ा

गौरतलब है कि गत दिनों बाघिन रानी और उसके शावकों पिंजरे से बाहर निकालकर कराल क्षेत्र में छोड़ा गया। यहां वे मां के साथ प्राकृतिक वातावरण में घूमते हैं। यहां शावक खुले आसमां के नीचे आराम से खेलते कूदते हैं।

शावक पूरी तरह तंदुरुस्त

वन विभाग का दावा है कि यह देश का पहला मौका है जब किसी चिड़ियाघर में बाघिन ने एक साथ पांच स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है। इनमें एक सफेद शावक है। पांच शावकों में तीन नर और दो मादा हैं। पांचों शावक पूरी तरह से स्वस्थ है।

Hindi News / Jaipur / कभी नहीं देखा होगा… किसी बाघिन को बच्चों के साथ ऐसे खेलते और दुलारते, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो