scriptजयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत: दिखेगी विरासत की झलक, रेल यात्रियों को मिलेंगी खास सुविधाएं | This railway station of Rajasthan will be redeveloped at a cost of Rs 108 crore, incorporating art, heritage and modernity | Patrika News
जयपुर

जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत: दिखेगी विरासत की झलक, रेल यात्रियों को मिलेंगी खास सुविधाएं

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सांगानेर स्टेशन की तस्वीर अब जल्द ही बदलने वाली है। रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास होने पर उद्योगों के साथ यात्री सुविधाओं का भी विस्तार होने वाला है।

जयपुरJul 29, 2025 / 01:31 pm

anand yadav

Sanganer Railway Station: जयपुर शहर में सुगम रेल सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए योजनाबद्ध तरीके से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सांगानेर स्टेशन की तस्वीर अब जल्द ही बदलने वाली है। रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास होने पर उद्योगों के साथ यात्री सुविधाओं का भी विस्तार होने वाला है। सांगानेर क्षेत्र में मुख्यतः सांगानेरी ब्लाक प्रिंट के कपड़े का व्यापार होता है और यहाँ से देश-विदेश में सांगानेरी प्रिंट का कपड़ा भेजा जाता है। स्टेशन के पुनर्विकास से क्षेत्र के विख्यात सांगानेरी प्रिंट उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

संबंधित खबरें

108 करोड़ लागत से बदलेगी सूरत

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक अमिताभ के निर्देश पर सांगानेर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के टेंडर जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सांगानेर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 107.74 करोड़ रूपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का पुनर्विकास कार्य को स्वीकृत किया गया है। कार्य के तहत स्टेशन बिल्डिंग के निर्माण में स्थानीय कला, हैरिटेज और आधुनिकता का समावेश किया जाएंगा।
पुनर्विकास कार्य में जयपुर-सवाई माधोपुर रेलमार्ग के दोहरीकरण के साथ यार्ड का विस्तार और संचालन सुविधाओं में विस्तार करने की योजना है।
सांगानेर रेलवे स्टेशन की यूं दिखेगी तस्वीर, ग्राफिक्स NWR

4 प्लेटफार्म का निर्माण, 5 रेलवे ट्रैक

यार्ड का विस्तार और संचालन सुविधाओं में विस्तार के तहत जयपुर-सवाई माधोपुर रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य के दौरान सांगानेर स्टेशन पर लाइनों की संख्या 3 से 5 की जाएगी व 4 प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा। वाशेबल एप्रेन के साथ 4 स्टेबल लाइन की सुविधा, वाटरिंग सुविधा, ट्रेन टर्मिनल परीक्षण के लिए पूर्ण लम्बाई की शटिंग लाइन, अत्याधुनिक इलेक्ट्रिॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

4 हजार वर्गमीटर में निर्माण

स्टेशन पुनर्विकास कार्य के तहत सांगानेर स्टेशन पर नई मुख्य प्रवेश बिल्डिंग (जी+1) को लगभग 4000 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। सेकंड एंट्री गेट का 720 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्माण होगा। माल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए पार्सल गोदाम का भी निर्माण किया जाएगा।
सांगानेर रेलवे स्टेशन का होगा पुर्नविकास, पत्रिका फोटो

4 लिफ्ट और 6 एस्केलेटर लगेंगे

स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर सुगम आवागमन के लिए 4 लिफ्ट और 6 एस्केलेटर लगाया जाना प्रस्तावित हैं। इसके अतिरिक्त 6 मीटर चौड़ाई के नए फुट ओवर ब्रिज का भी निर्माण किया जाएगा।

इन सुविधाओं का भी होगा विस्तार

सांगानेर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में स्टेशन बिल्डिंग में आगमन/प्रस्थान हेतु अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, कवर्ड प्लेटफार्म, लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा, फुट ओवर ब्रिज, उन्नत व मानक स्तर की लाइटिंग इत्यादि का प्रयोजन रखा गया है। इसके साथ ही स्टेशन पर पर्याप्त व सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधा, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, संकेतक, शौचालय तथा कोच गाइडेन्स बोर्ड व ट्रेन इन्डिकेटर इत्यादि के साथ आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Hindi News / Jaipur / जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत: दिखेगी विरासत की झलक, रेल यात्रियों को मिलेंगी खास सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो