scriptSwachhata Ka Sanskar: घरों पर लगी तीसरी आंख से कचरा डिपो पर नजर, स्वच्छता अभियान में बड़ा एक्शन | Swachhata Ka Sanskar: The third eye on the houses keeps an eye on the garbage depot, the corporation is in action mode regarding cleanliness | Patrika News
जयपुर

Swachhata Ka Sanskar: घरों पर लगी तीसरी आंख से कचरा डिपो पर नजर, स्वच्छता अभियान में बड़ा एक्शन

जयपुर शहर को कचरा मुक्त करने को लेकर हैरिटेज निगम प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है। निगम ने कचरा डिपो पर गमले रखने और घरों पर लगे कैमरे का डायरेक्शन कचरा डिपो की ओर करने की समझाइश की।

जयपुरAug 21, 2025 / 09:15 am

anand yadav

play icon image
Patrika cleanliness campaign: जयपुर शहर को कचरा मुक्त करने को लेकर हैरिटेज निगम प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है। आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने सिविल लाइंस जोन क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से फीडबैक लिया। घर पर दो डस्टबिन रखने और कचरा हूपर में ही डालने के लिए लोगों को जागरूक किया। जोन उपायुक्त भी अनाउंस कर लोगों से शहर को साफ रखने की समझाइश करते नजर आए। किशनपोल जोन के हवामहल बाजार में निरीक्षण के दौरान एक दुकान के बाहर खुले में कचरा पाया गया। इसे निगम के अधिकारियों ने ट्रेस कर मालिक से समझाइश की और निगम टीम ने तुरंत चालान जारी किया।

गलियों में सफाई मजबूत रखने को कहा

आयुक्त निधि पटेल ने सिविल लाइंस जोन इलाके में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से संवाद कर सफाई व्यवस्था के बारे में पूछा। उन्होंने कचरा डिपो पर गमले रखने और घरों पर लगे कैमरे का डायरेक्शन कचरा डिपो की ओर करने की समझाइश की। साथ ही निगम अधिकारियों को गलियों में सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने बताया कि अब कचरा खुले में डालने वालों के खिलाफ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी व्यापारियों और दुकानदारों को चेतावनी दी गई हैं कि अपनी दुकानों के बाहर सफाई व्यवस्था रखें और कचरा केवल निगम की गाड़ी में ही डालें।
घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, पत्रिका फोटो

सफाई का निरीक्षण, अफसर भी रहे फील्ड में

किशनपोल जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने अपनी टीम के साथ बाजारों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने माइक पर अनाउंस कर सफाई रखने और डस्टबिन रखने के लिए जागरूक किया। उपायुक्त स्वास्थ्य युगांतर शर्मा ने भी हवामहल जोन में जोरावर सिंह गेट और ब्रह्मपुरी के बाजारों में सफाई रखने और डस्टबिन नहीं रखने पर कार्रवाई करने के लिए व्यापारियों को आगाह किया।

Hindi News / Jaipur / Swachhata Ka Sanskar: घरों पर लगी तीसरी आंख से कचरा डिपो पर नजर, स्वच्छता अभियान में बड़ा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो