इसके अलावा प्रदेश में आज चार जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बीकानेर और गंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बाड़मेर व जैसलमेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में कल जोधपुर संभाग में लू का प्रकोप सबसे अधिक रहा। वहीं तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान डूंगरपुर में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 10 से 30 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।
सात मई तक ऐसे रहेगा Weather…
— एक मई को जोधपुर, बाड़मेर, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। हवाओं की गति 40-50 किमी/घंटा तक रहने की संभावना है। — 2 और 3 मई को मौसम और भी सक्रिय हो सकता है। कोटा, अजमेर, उदयपुर और जयपुर में तेज आंधी (50-60 किमी/घंटा) और बारिश के आसार हैं। — 4 से 7 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा, जिससे तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। इससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
: