scriptSmart Meter: राजस्थान में पहले सरकारी फिर आम जनता के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग ने बदली रणनीति | smart meters will be installed first in government buildings then private in Rajasthan electricity department has changed strategy | Patrika News
जयपुर

Smart Meter: राजस्थान में पहले सरकारी फिर आम जनता के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग ने बदली रणनीति

राजस्थान में बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने की रणनीति बदली है। अब पहले सरकारी दफ्तरों और इमारतों में मीटर लगाए जाएंगे, फिर आम जनता के घरों में। पढ़ें पूरी खबर।

जयपुरAug 09, 2025 / 06:46 am

Kamal Mishra

Rajasthan smart meter

राजस्थान में पहले सरकारी भवनों में लगेंगे स्मार्ट मीटर- फाइल फोटो

जयपुर। स्मार्ट मीटर योजना को लेकर बढ़ते जनविरोध के बीच डिस्कॉम्स ने रणनीति बदली है। अब पहले सरकारी दफ्तरों, स्कूलों, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक इमारतों में स्मार्ट मीटर लगाने पर ज्यादा फोकस रहेगा। प्रदेश में ऐसे करीब 1.73 लाख से ज्यादा सरकारी कनेक्शन हैं, जिन पर फोकस रहेगा। जिन इलाकों में लोगों ने विरोध किया है, वहां समझाइश और जन जागरुकता के साथ मीटर बदलने का काम आगे बढ़ेगा। जहां विरोध नहीं है वहां भी पहले लोगों को स्मार्ट मीटर की जरूरत समझाएंगे।
बिजली वितरण कंपनियों ने उपभोक्ताओं को इसकी वास्तविक स्थिति बताने का मैकेनिज्म तैयार किया है। ‘स्मार्ट मीटर का सही ज्ञान, अब राजस्थान को देगा नई पहचान..’ शीर्षक से जागरुकता कैम्पेन शुरू करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक डिस्कॉम प्रबंधन ने मौखिक रूप से सभी अफसरों को इसके निर्देश दे दिए हैं।

होमवर्क नहीं करना पड़ा भारी

अब तक उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की उपयोगिता और फायदे समझाए बिना ही डिस्कॉम मीटर बदलने पहुंच रहा है, जिससे विरोध की स्थिति और तेज हुई। अब रणनीति है कि पहले खुद (सरकारी विभाग) उदाहरण पेश कर सरकारी भवनों में मीटर बदलें, फिर जनता को समझाकर आगे बढ़ें।

विवाद के कारण

मीटर बदलने से पहले उसके बारे में जानकारी नहीं दी गई

उपभोक्ताओं में बिजली बिल बढ़ने की आशंका समाधान नहीं

तकनीकी खामियों और रीडिंग विवाद की आशंका

इंस्टॉलेशन के दौरान पारदर्शिता की कमी

Hindi News / Jaipur / Smart Meter: राजस्थान में पहले सरकारी फिर आम जनता के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग ने बदली रणनीति

ट्रेंडिंग वीडियो