यहां हुआ आधा-अधूरा ब्लैकआउट, जलती रहीं स्ट्रीट लाइट्स, घरों में छाया अंधेरा, नाकाम सिस्टम में कई जगह नहीं सुनाई दिया सायरन
Photos Of Rajasthan Blackout: जयपुर में ब्लैकआउट शुरू होने से पहले जिला प्रशासन की ओर से शहर के हर इलाके में सायरन बजाने थे, लेकिन शहर के कुछ इलाकों में सायरन बजे। जहां सायरन की आवाज नहीं आई, वहां लोगों को ब्लैकआउट की जानकारी नहीं मिली।
Jaipur Blackout Highlights: जयपुर शहर में बुधवार रात साढ़े आठ बजे बाद 15 मिनट के लिए घोषित ब्लैकआउट को लागू कराने में सिस्टम की खामी सामने आई। जिला प्रशासन, पुलिस और संबंधित विभागों की ओर से शहर के लोगों को समय रहते जागरूक नहीं किया गया। लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली, उसी आधार पर लोगों ने ब्लैकआउट में भागीदारी निभाई। रात साढ़े आठ बजे बाद शहर के कई इलाकों में लोगों ने घरों की लाइट बंद रखी। वहीं, सड़कों पर रात साढ़े आठ बजे ही वाहनों को रोककर लाइट बंद कर दी गई। लेकिन शहर के अधिकतर बाजारों, कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट जलती रहीं। कुछ जगहों पर निगम ने स्ट्रीट लाइट बंद की।
दरसअल शहर में ब्लैकआउट शुरू होने से पहले जिला प्रशासन की ओर से शहर के हर इलाके में सायरन बजाने थे, लेकिन शहर के कुछ इलाकों में सायरन बजे। जहां सायरन की आवाज नहीं आई, वहां लोगों को ब्लैकआउट की जानकारी नहीं मिली। इसको लेकर लोगों में असमंजस बना रहा। लोग शहर की लाइट जयपुर डिस्कॉम की ओर से बंद होने का इंतजार करते रहे।
बाजारों में स्ट्रीट वेंडर जलाते रहे लाइट
जिला प्रशासन की ओर से व्यापारियों को भी जागरूक नहीं किया गया। बाजारों में स्ट्रीट वेंडर्स ने अपनी लाइट जलाए रखी। नगर-निगम और जेडीए की ओर से भी शहर मेेें लाइट बंद की जानी थी, लेकिन शहर के कई बाजार रोज की तरह रोशन रहे।
जागरूकता का अभाव देख थाना पुलिस की ओर से कुछ इलाकों में जाकर बाजार बंद कराए गए और ब्लैकआउट का समय बताकर लाइट्स बंद करवाई गईं।
थमे ट्रेनों के पहिए, रेलवे में छुट्टियां रद्द
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने भी हाई अलर्ट जारी करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं। सभी को तत्काल ड्यूटी पर लौटने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा ब्लैकआउट ड्रिल के दौरान जयपुर जंक्शन सहित कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोका गया। जयपुर-असारवा ट्रेन को जयपुर स्टेशन पर ही रोका गया।
कहां-क्या हालात रहे
झालाना स्थित मालवीय नगर में ब्लैक आउट का असर मिला-जुला रहा। कई सरकारी दफ्तरों में लाइट बंद नहीं की गई। झालाना बाइपास स्थित अरण्य भवन में लाइट को बंद नहीं किया गया। आस-पास की इमारतों में भी लाइट बंद नहीं की गईं। मालवीय नगर में कुछ जगह लाइट बंद रहीं। जगतपुरा में जिला प्रशासन की ओर से सायरन नहीं बजाया गया, न ही लाइट बंद हुईं।
महेश नगर अस्सी फीट में बंद रही लाइट
महेश नगर अस्सी फीट रोड पूरी तरह से ब्लैक आउट रहा। महेश नगर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष शिव शंकर शर्मा ने बताया कि रोड लाइट भी बंद रहीं। इस दौरान आस-पास के क्षेत्र में सभी ने लाइट बंद रखीं।
दुर्गापुरा : ब्लैक आउट के दौरान जलती रहीं लाइटें
दुर्गापुरा बस स्टैंड और आस-पास के इलाके में आम दिन की तुलना में आवाजाही कम रही। हालांकि यहां किसी तरह के सायरन की आवाज नहीं आई। शाम साढ़े चार बजे तक यहां कोई प्रशासनिक हलचल भी नजर नहीं आई। वहीं रात को ब्लैकआउट के दौरान भी क्षेत्र की गलियों में कई मकानों की और स्ट्रीट लाइट जलती नजर आईं।
अजमेर रोड : नहीं दिखा व्यापक असर
अजमेर रोड 200 फीट बायपास के आस-पास की कॉलोनियों में पूरी तरह से ब्लैकआउट नजर नहीं आया। जिन लोगों को सोशल मीडिया से जानकारी मिली, उन्होंने घर की लाइट्स बंद कर दीं। करणी पैलेस रोड, बजरी मंडी रोड और महाराणा प्रताप मार्ग पर एक जैसा नजारा देखने को मिला।
जवाहर नगर : वाहन ठहरे
जवाहर नगर बाइपास रोड पर साढ़े आठ बजते ही रोड लाइट एक साथ बंद हो गईं। लोगों ने घऱों में अंधेरा कर दिया। सड़कों पर जहां वाहन थे वहीं ठहर गए। जेएलएन मार्ग पर भी ट्रैफिक सिग्नल पर पुलिस ने वाहनों को रोक दिया और लाइट बंद करने की अपील की।
तीन फ्लाइट पंद्रह मिनट अटकी
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को ब्लैकआउट में 15 मिनट के लिए फ्लाइट्स रुकी रहीं। सूत्रों के अनुसार 3 फ्लाइट्स को ब्लैकआउट के दौरान रोका गया। उनमें इंडिगो की जयपुर से हैदराबाद फ्लाइट,एतिहाद एयरवेज की जयपुर से आबूधाबी फ्लाइट और इंडिगो की जयपुर से कोलकाता फ्लाइट शामिल हैं। हालांकि किसी भी फ्लाइट की लैंडिंग प्रभावित नहीं हुई।
शहर बढ़ गया है। सायरन सीमित ही हैं। इन्हें बढ़ाया जाएगा। फिर भी शहर के लोगों ने ब्लैकआउट में भागीदारी निभाई है। जागरूकता देखने को मिली है। जितेन्द्र सोनी, कलक्टर जयपुर