अमेरिकी राष्ट्रपति ने की सीजफायर की घोषणा, ऐसा पहली बार हुआ
सचिन पायलट ने कहा कि पिछले 24 घंटों में पूरा घटनाक्रम बहुत तेजी से बदला है। हम सभी को आश्चर्य हुआ कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति ने की। यह शायद पहली बार हुआ है, जब सीजफायर की घोषणा सोशल मीडिया के ज़रिए अमेरिका के राष्ट्रपति करते हैं। उन्होंने जो अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है, हमें उस पर भी ध्यान देना चाहिए। भारत और पाकिस्तान के बीच जो मसला है, उसका अंतरराष्ट्रीयकरण करना बेहद आश्चर्यजनक है।आ गया 1994 के प्रस्ताव को दोहराने का वक्त
सचिन पायलट ने कहा कि हमारी पार्टी लंबे समय से विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग कर रही है। साल 1994 में कांग्रेस सरकार ने पीओके को वापस लेने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कराया था। अब समय आ गया है कि 1994 के प्रस्ताव को दोहराया जाएं। मोदी सरकार को हमारी मांग सुननी चाहिए और एक विशेष संसद सत्र बुलाकर चर्चा करनी चाहिए। इससे पूरी दुनिया में संदेश जाए कि आतंकवाद और पाकिस्तान के दुस्साहस के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।यह भी पढ़ें