scriptRape : निकाह के नाम पर प्यार का नाटक कर युवती से करता रहा रेप, बाद में मुकरा तो पीड़िता पहुंची पुलिस के पास | Rape: In the name of marriage, he kept raping the girl by pretending to love her, when he later denied it, the victim approached the police | Patrika News
जयपुर

Rape : निकाह के नाम पर प्यार का नाटक कर युवती से करता रहा रेप, बाद में मुकरा तो पीड़िता पहुंची पुलिस के पास

राजधानी में एक युवक ने निकाह का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया।

जयपुरMay 17, 2025 / 12:47 pm

Manish Chaturvedi

Rape

सांकेतिक तस्वीर

जयपुर। राजधानी में एक युवक ने निकाह का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया। पीड़िता की ओर से सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी निकाह करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पिछले 5 साल तक देहशोषण करता रहा।
पुलिस ने बताया कि सदर इलाके में रहने वाली 25 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। साल 2020 में उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उससे दोस्ती कर मिलना-जुलना शुरू कर दिया। अपनी बातों के जरिए प्यार के जाल में फांस लिया। आरोप है कि मिलने के बहाने अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर निकाह करने का वादा किया।
निकाह करने का झांसा देकर लगातार देहशोषण करने लगा। इस दौरान बनाए अश्लील वीडियो को भी वायरल करने की धमकी देकर अलग-अलग जगह बुलाकर दुष्कर्म करता रहा। पिछले करीब 5 साल तक आरोपी बॉयफ्रेंड निकाह का झांसा देकर उसका देहशोषण करता रहा।
अब पीड़िता ने जब निकाह करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने मना कर दिया। इसके बाद पीड़िता पुलिस के पास पहुंची। अब पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रहीं है।

Hindi News / Jaipur / Rape : निकाह के नाम पर प्यार का नाटक कर युवती से करता रहा रेप, बाद में मुकरा तो पीड़िता पहुंची पुलिस के पास

ट्रेंडिंग वीडियो