
जयपुर के महारानी कॉलेज से पढ़ी हैं रुचि
रुचि गुज्जर जब कांस फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर निकलीं तो वह मोदी की फोटो लगी नेकलेस पहनीं थी। स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक ने सभी का ध्यान तो खींचा ही, लेकिन उनके नेकलेस की सबसे अधिक चर्चा हो रही है। (Cannes 2025 viral moments from Indian celebs) इस फेस्टिवल में बॉलीवुड की टॉप सेलेब्रिटी भी पहुंच रही हैं। झुंझुनूं की रहने वाली रुचि गुज्जर ने जयपुर के ‘महारानी कॉलेज’ से पढ़ाई की है।राजस्थानी थीम पर तैयार लहंगा पहनी थीं रुचि
रुचि गुज्जर फ्रांस में हो रहे 78वें कांस फेस्टिवल में अपनी आने वाली फिल्म ‘लाइफ’ के प्रमोशन के लिए पहुंची हैं। कांस फेस्टिवल में एंट्री के दौरान रुचि ने गोल्डेन और रेड थीम में तैयार राजस्थानी लहंगा पहना था। साथ ही एक शानदार डिजाइन किया गया दुपट्टा भी ओढ़ा था, जिसमें जरीबारी और गोटा पट्टी का खूबसूरत यूज किया था।
कांस फेस्टिवल में रुचि के नेकलेस की धूम
जयपुर की एक्ट्रेस ने जो हार पहना था, उसकी सबसे अधिक चर्चा हो रही है, क्योंकि उनके हार में ‘पीएम मोदी’ के फोटो भी जड़े गए थे। इसके जरिए उन्होंने देशभक्ति से जोड़ने का प्रयास किया। फ्रांस में रुचि का यह शानदार लुक काफी पसंद किया गया और रातोंरात वायरल हो गईं। (Why Ruchi Gujjar wore Modi necklace at Cannes 2025) अपने हार को लेकर रुचि ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की वैश्विक छवि को दुनिया में चमकाया है, ऐसे में उन्होंने यह हार चुना।
रुचि ने कहा- उनका नेकलेस सिर्फ आभूषण नहीं
रुचि ने कहा कि मैं अपने पहनावे के जरिए दुनिया के सामने उस गर्व को सामने लाना चाहती थी। रुचि ने कहा कि यह सिर्फ एक आभूषण नहीं, बल्कि शक्ति, दृष्टि और भारत के अंतरराष्ट्रीय उदय का प्रतीक है। (Traditional Indian fashion goes global at Cannes) जयपुर के महारानी कॉलेज से पढ़ीं रुचि ने बताया कि उनकी फिल्म ‘लाइफ’ में उन्होंने एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई है, जो कई तरह के दबावों में रहती है। इसमें मानसिक पीड़ा, आत्महत्या और गर्भपात जैसे संवेदनशील मुद्दे हैं।
कांस फेस्टिवल में पीएम मोदी वाली नेकलेस में रुचि गुज्जर ( फोटो-ruchigujjarofficial )