Rajasthan Weather Today : राजस्थान के इन 24 जिलों में 120 मिनट में बारिश की चेतावनी, 3 अगस्त से फिर बदलेगा मौसम
Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग ने आज राजस्थान के इन 24 जिलों में 120 मिनट में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 20-30 KMPH की गति से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है। वहीं 3 अगस्त से मौसम बदलेगा।
Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग ने आज राजस्थान के इन 24 जिलों में 120 मिनट में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 20-30 KMPH की गति से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार जयपुर, जयपुर शहर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, नागौर, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, जोधपुर, पाली, अजमेर, जैसलमेर जिले व आस-पास के क्षेत्र में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से हल्की बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान 20-30 KMPH की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।
बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में आज भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज परिसंचरण तंत्र हरियाणा व आस-पास के उत्तर पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर और रोहतक से होकर गुजर रही है। आज बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर संभाग में भी कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
मानसून ट्रफ लाइन उत्तर की ओर शिफ्ट
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 5 दिन मानसून ट्रफ लाइन के सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट होने से राजकीय उत्तरी व उत्तर पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा दक्षिणी व दक्षिणी पूर्वी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की प्रबल संभावना है।
3 अगस्त से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 अगस्त से पुन: भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावनाएं हैं। इस दौरान 4 अगस्त को भरतपुर संभाग व आस-पास के जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी होने की संभावना है।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Today : राजस्थान के इन 24 जिलों में 120 मिनट में बारिश की चेतावनी, 3 अगस्त से फिर बदलेगा मौसम