scriptRajasthan Weather Today : मौसम विभाग का येलो अलर्ट, सिर्फ थोड़ी देर में राजस्थान के इन 9 जिलों में होगी बारिश, गरजेंगे मेघ | Rajasthan Weather Today Meteorological Department Yellow Alert in a short while Rajasthan 9 districts Rain and thunderstrom | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग का येलो अलर्ट, सिर्फ थोड़ी देर में राजस्थान के इन 9 जिलों में होगी बारिश, गरजेंगे मेघ

Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग ने आज 25 मई को राजस्थान के 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। सिर्फ थोड़ी देर में इन जिलों और आस-पास के क्षेत्र में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज सतही हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

जयपुरMay 25, 2025 / 09:15 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Weather Today Meteorological Department Yellow Alert in a short while Rajasthan 9 districts Rain and thunderstrom

(पत्रिका फाइल फोटो )

Rajasthan Weather Today : राजस्थान में आज 25 मई से नौतपा शुरू हो गया है। नौतपा के पहले ही दिन राजस्थान के 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार सीकर, दोसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, अजमेर, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थान पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज सतही हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 30-40 KMPH रहने की संभावना है।

संबंधित खबरें

जयपुर का आज न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना

जयपुर में गर्मी का असर तेज होता जा रहा है। दिन और रात दोनों समय बढ़ता तापमान लोगों को परेशान कर रहा है। शनिवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात 11 बजे के बाद 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चली। इसके बाद बारिश भी हुई। जयपुर में सुबह 9 बजे मौसम का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

आने वाले तीन दिन तीव्र हीटवेव, ऊष्णरात्रि का दौर रहेगा जारी

मौसम केन्द्र ने आने वाले तीन दिन राजस्थान में तापमान 48 डिग्री से अधिक सेल्सियस दर्ज होने की आशंका जताई है। मौसम केन्द्र ने सीमावर्ती जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। तीव्र हीटवेव, ऊष्णरात्रि का दौर आगामी तीन दिन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में इस साल मानसून रहेगा मेहरबान, केर-खेजड़ी और टिटहरी के अंडे दे रहे अच्छी बारिश के शुभ संकेत!

राजस्थान में 20 जून को मानसून देगा दस्तक!

मौसम विभाग के अनसार राजस्थान में आमतौर पर मानसून 25 जून को पहुंचता है, लेकिन इस बार 20 जून को दस्तक दे सकता है।

मौसम विभाग की आम जनता को सलाह

मौसम विभाग ने आम जनता को सलाह दी है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें। पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम के समान्य होने की प्रतीक्षा करें।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग का येलो अलर्ट, सिर्फ थोड़ी देर में राजस्थान के इन 9 जिलों में होगी बारिश, गरजेंगे मेघ

ट्रेंडिंग वीडियो