Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म, मरूधरा में अब हीटवेव का दौर, जानें आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान में अब हीटवेव का दौर शुरू हो रहा है। IMD ने राज्य के 20 से ज्यादा शहरों में अगले एक दो दिन में भीषण गर्मी पड़ने और अधिकतमत तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना जताई है।
Weather News: राजस्थान में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया। इसी के साथ पारे में हुई बढ़ोतरी ने लोगों को भीषण गर्मी का अहसास कराना शुरू कर दिया है। बुधवार को राज्य के 19 शहरों में दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में आज से भीषण गर्मी का दौर शुरू होने और दिन में पारा 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना जताई है।
बुधवार को सर्वाधिक दिन का तापमान गंगानगर में 45.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, बुधवार को श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ और रजियासर में बारिश के साथ ओले गिरे वहीं उदयपुर में बारिश हुई। इसके अलावा बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आंधी चली और गर्मी रही।
अगले दो दिन में बढ़ेगा पारा
मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी दिनों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने व तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 15 मई से ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने व तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार 17 और 18 मई को कुछ जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बीकानेर, श्रीगंगानगर में हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने बीकानेर और श्रीगंगानगर जिले में आज से 17 मई तक अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री व कहीं-कहीं हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना जताई है। पूर्वी राजस्थान में भी आज से ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। भरतपुर व कोटा संभाग में आज छुटपुट स्थानों पर दोपहर बाद मेघगर्जन होने की संभावना है।
अगले 3 घंटे में बारिश का अलर्ट
राजस्थान सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने अगले आज सुबह 11.30 बजे तक जयपुर, जयपुर ग्रामीण, केकड़ी और शाहपुरा में तेज हवाएं चलने और मेघगर्जन के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। कोटा और बूंदी क्षेत्र में भी मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।