scriptराजस्थान में गांवों तक पहुंचेगी बैंकिंग, बीमा और पेंशन सुविधा…11 हजार पंचायतों में 3 महीने तक लगेंगे शिविर | Rajasthan Villages to Get Banking Insurance and Pension Access 3-Month Camps in 11000 Panchayats | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में गांवों तक पहुंचेगी बैंकिंग, बीमा और पेंशन सुविधा…11 हजार पंचायतों में 3 महीने तक लगेंगे शिविर

बैंकिंग, बीमा और पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं से और अधिक लोगों को जोड़ने के लिए बैंकों के अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर तक जाएंगे। इसके लिए अभियान एक जुलाई से शुरू हो गया, जो 30 सितंबर तक जारी रहेगा।

जयपुरJul 08, 2025 / 12:22 pm

Arvind Rao

Rajasthan Villages

गांवों तक पहुंचेगी बैंकिंग और बीमा समेत अन्य सुविधा (Photo-AI)

जयपुर: राजस्थान के गांवों में रहने वाले लोगों को अब बैंकिंग, बीमा और पेंशन जैसी जरूरी सेवाएं आसानी से मिल सकेंगी। इसके लिए केंद्र सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देश पर एक जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक एक खास अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान राज्य की सभी 11,483 ग्राम पंचायतों में चलेगा।

संबंधित खबरें


इस दौरान बैंकों और जिला प्रशासन की ओर से गांवों में कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों में लोगों को बैंक खाता खोलने, बीमा और पेंशन योजनाओं से जुड़ने, केवाईसी अपडेट कराने और डिजिटल ठगी से बचाव जैसी जानकारियां दी जाएंगी। साथ ही नामांकन (नॉमिनी) जोड़ने और बीमे के पुराने दावों के निपटारे में भी मदद की जाएगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक एम. अनिल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य यह है कि गांव-गांव तक पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाए। इनमें प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना शामिल हैं।


ग्राम पंचायतों में जाएंगे बैंक अधिकारी


बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक एम. अनिल ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस अभियान के दौरान बैंक अधिकारी 11483 ग्राम पंचायतों में पहुंचेंगे। अनिल ने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) में 7 करोड़ 42 लाख से अधिक खाते खुले हुए हैं, इनमें से निष्क्रिय बैंक खातों की री-केवाईसी की जाएगी और वंचित लोगों के खाते खोले जाएंगे।


इस योजना से लोगों को जोड़ा जाएगा


इसी तरह ग्राम पंचायत स्तर पर लगने वाले शिविरों में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) से और अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा। इससे पीएमजेजेबीवाई में 436 प्रीमियम में 2 लाख रुपए बीमा कवर मिल सकेगा।

वहीं, पीएमएसबीवाई में मृत्यु या स्थायी दिव्यांगता की स्थिति में 20 रुपए प्रीमियम पर 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर और आंशिक स्थायी दिव्यांगता पर 1 लाख का बीमा कवर मिल सकेगा। इसी तरह अटल पेंशन योजना में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु होने पर प्रति माह एक हजार से पांच हजार तक पेंशन मिल सकती है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों का अभी तक बैंक में खाता नहीं है, उनका खाता खोला जाएगा और जिनका खाता बंद पड़ा है, उसे दोबारा चालू किया जाएगा।


सरकारी योजनाओं के फायदे


जनधन योजना: बिना किसी न्यूनतम बैलेंस के खाता खुलता है।
-जीवन ज्योति बीमा योजना: 436 रुपये सालाना प्रीमियम पर 2 लाख का बीमा।
-सुरक्षा बीमा योजना: 20 रुपए में दुर्घटना बीमा का लाभ।
-अटल पेंशन योजना: रिटायरमेंट के बाद 1,000 से 5,000 तक हर महीने पेंशन मिलती है।

पत्र सूचना कार्यालय (PIB) की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला ने बताया कि इस अभियान की जानकारी हर गांव तक पहुंच सके, इसके लिए मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पीआईबी जयपुर के उप निदेशक धर्मेश भारती, बैंक के कई वरिष्ठ अधिकारी जैसे राजकुमार मीना, अतुल कुमार कर्ण, रूचि शिवलिहा आदि भी मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में गांवों तक पहुंचेगी बैंकिंग, बीमा और पेंशन सुविधा…11 हजार पंचायतों में 3 महीने तक लगेंगे शिविर

ट्रेंडिंग वीडियो