scriptRajasthan: सूरत-जयपुर फ्लाइट पर मधुमक्खियों का हमला, Flight एक घंटा लेट; दमकल की मदद से भगाया गया | Rajasthan Surat-Jaipur flight attacked by bees flight delayed by one hour driven away with help of fire brigade | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: सूरत-जयपुर फ्लाइट पर मधुमक्खियों का हमला, Flight एक घंटा लेट; दमकल की मदद से भगाया गया

Surat-Jaipur Flight: सूरत एयरपोर्ट पर हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। इंडिगो की सूरत से जयपुर जाने वाली फ्लाइट 6 ई-7267 शाम करीब 4.20 बजे जैसे ही उड़ान भरने वाली थी, अचानक मधुमक्खियों ने फ्लाइट की ओर धावा बोल दिया।

जयपुरJul 08, 2025 / 07:00 am

Arvind Rao

Surat-Jaipur Flight

Bee attack on Surat-Jaipur flight (Photo: Patrika)

Surat-Jaipur Flight: जयपुर/सूरत: सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को सूरत से जयपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट टेकऑफ के लिए लगभग तैयार थी, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने धावा बोल दिया। इसके कारण जयपुर की फ्लाइट एक घंटे लेट हुई। इस घटना को लेकर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।

जानकारी के अनुसार, सूरत एयरपोर्ट पर सोमवार को हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। इंडिगो की सूरत से जयपुर जाने वाली लाइट 6 ई-7267 शाम करीब 4.20 बजे जैसे ही उड़ान भरने वाली थी, अचानक मधुमक्खियों ने लाइट की ओर धावा बोल दिया। विमान रनवे पर टेकऑफ के लिए बढऩे ही वाला था, तभी मधुमक्खियों का झुंड सीधे विमान पर आकर बैठा, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

बता दें कि मधुमक्खियां खासतौर पर विमान के लगेज रखने वाले दरवाजे के हिस्से पर बैठ गईं, जिससे सामान लोडिंग का काम ठप पड़ गया। उस वक्त विमान में सभी यात्री बैठ चुके थे और विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, लेकिन मधुमक्खियों के हमले के कारण एयरपोर्ट स्टॉफ को लाइट रोकनी पड़ी।


भगाने के लिए धुआं किया गया


मधुमक्खियों को भगाने के लिए पहले पारंपरिक तरीके से धुआं किया गया, लेकिन इससे भी मधुमक्खियां नहीं हटीं। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने दमकल विभाग को बुलाया। दमकलकर्मियों ने पानी की तेज बौछार फेंक मधुमक्खियों को भगाया।

एक घंटे की मशक्कत के बाद मधुमक्खियों को लाइट से हटाया जा सका। इसके बाद शाम 5.26 बजे इंडिगो की लाइट ने उड़ान भरी। इस दौरान लाइट में बैठे यात्री परेशान हो गए, लेकिन विमान के उड़ान भरने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली।


चौंकाने वाली घटना


सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह अपनी तरह की पहली घटना बताई जा रही है। आमतौर पर हवाई अड्डों पर इस तरह की जैविक घटनाएं कम ही देखने को मिलती हैं। यह घटना न केवल यात्रियों बल्कि एयरपोर्ट प्रशासन के लिए भी चौंकाने वाली रही। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि वे अब इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए अलग से उपायों पर विचार करेंगे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: सूरत-जयपुर फ्लाइट पर मधुमक्खियों का हमला, Flight एक घंटा लेट; दमकल की मदद से भगाया गया

ट्रेंडिंग वीडियो