1 और 2 अगस्त को अवकाश घोषित
स्थिति को देखते हुए राज्य के कई जिलों में एक और दो अगस्त को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। अजमेर, बूंदी, बीकानेर, नागौर, डीडवाना-कुचामन, जैसलमेर और धौलपुर में भारी बारिश की चेतावनी को लेकर सरकारी, निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी और कोचिंग संस्थानों में अवकाश रहेगा।
शिक्षक और स्टॉफ रहेंगे उपस्थित
अजमेर में जिला कलेक्टर लोक बंधु ने एक अगस्त को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का आदेश जारी किया है। हालांकि, शिक्षकों और स्टॉफ को नियत समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, बूंदी में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए अब 2 अगस्त तक स्कूल बंद रहेंगे।
छुट्टी को लेकर असमंजस भी आया सामने
हालांकि, स्कूलों की छुट्टी को लेकर प्रशासनिक असमंजस भी सामने आया है। सरकारी स्कूलों में छुट्टी का अधिकार संबंधित सीबीईओ को दे दिया गया है, लेकिन निजी स्कूलों को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिलने से भ्रम की स्थिति बन गई है। कुछ निजी स्कूलों ने खुद ही छुट्टियों की घोषणा कर दी, जिससे अभिभावकों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
जैसलमेर में भवन सर्वेक्षण कार्य जारी
जैसलमेर जिले में विद्यालय भवनों की सुरक्षा जांच के चलते छात्रों के लिए घोषित अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन ने अब 2 अगस्त तक जिले के सभी राजकीय व गैर-राजकीय विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों के विद्यार्थियों के लिए अवकाश रखने का निर्णय लिया है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, भवनों की संरचनात्मक स्थिति, मरम्मत की आवश्यकता और अन्य सुरक्षा पहलुओं की जांच फिलहाल जारी है। ऐसे में बच्चों को जोखिम में न डालते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को पूर्ववत विभागीय समयानुसार विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए हैं।
आदेश का पालन नहीं करने पर संबंधित राजकीय एवं गैर-राजकीय शिक्षण संस्थानों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। गौरतलब है कि यह अवकाश पहले 29 से 31 जुलाई तक घोषित किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 2 अगस्त तक कर दिया गया है।