ये रहा बस का किराया
- जयपुर से दिल्ली के लिए चलने वाली इस वॉल्वो बस सेवा का किराया 750 रुपये तय किया गया है।
- वर्तमान में चल रही साधारण एसी बस का किराया 540 रुपये है।
- वॉल्वो सेवा 20 मई से फिर से शुरू कर दी गई है, इसका संचालन रोजाना अलग-अलग टाइमिंग पर किया जा रहा है।
अब बस की टाइमिंग जान लें
- सुबह की टाइमिंग- छह, नौ और ग्यारह बजे
- दोपहर की टाइमिंग- 12 और दो बजे
- आखिरी बस रात ग्यारह बजे अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली के लिए सुबह 8:30 बजे एक वॉल्वो बस चलेगी
राजस्थान रोडवेज चेयरमैन शुभ्रा सिंह के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट की बुकिंग ऑनलाइन पोर्टल्स और राजस्थान रोडवेज के अधिकृत काउंटरों से की जा सकती है। यह सेवा यात्रियों को प्रीमियम अनुभव देने के उद्देश्य से फिर से शुरू की गई है। यह कदम पर्यटन और आम यात्रा दोनों के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है।