scriptखुशखबरी: अब जयपुर से दिल्ली का सफर हुआ और भी आसान, रोडवेज ने शुरू की सुपर लग्जरी वॉल्वो बस सेवा | Rajasthan Roadways started luxury bus service between Jaipur and Delhi know fare and timing | Patrika News
जयपुर

खुशखबरी: अब जयपुर से दिल्ली का सफर हुआ और भी आसान, रोडवेज ने शुरू की सुपर लग्जरी वॉल्वो बस सेवा

Rajasthan Roadways Luxury Bus Service: राजस्थान रोडवेज बस सेवा यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। अब राजधानी जयपुर से दिल्ली के लिए सुपर लग्जरी वॉल्वो बस सेवा शुरू हुई है। इसका किराया और टाइमिंग तत्काल जान लीजिए।

जयपुरMay 21, 2025 / 10:42 am

Kamal Mishra

Rajasthan Roadways Luxury Bus

राजस्थान रोडवेज लग्जरी बस (पत्रिका फाइल फोटो)

जयपुर और दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। राजस्थान रोडवेज ने सुपर लग्जरी वॉल्वो बस सेवा को दोबारा से शुरू कर दिया है। परमिट की अनुमति मिलने के बाद बीते दिन मंगलवार को इसकी औपचारिक घोषणा की गई। बस से यात्रा करने वाले लोग अब आरामदायक सफर का लुत्फ उठा सकेंगे।


ये रहा बस का किराया

  • जयपुर से दिल्ली के लिए चलने वाली इस वॉल्वो बस सेवा का किराया 750 रुपये तय किया गया है।
  • वर्तमान में चल रही साधारण एसी बस का किराया 540 रुपये है।
  • वॉल्वो सेवा 20 मई से फिर से शुरू कर दी गई है, इसका संचालन रोजाना अलग-अलग टाइमिंग पर किया जा रहा है।

अब बस की टाइमिंग जान लें

  • सुबह की टाइमिंग- छह, नौ और ग्यारह बजे
  • दोपहर की टाइमिंग- 12 और दो बजे
  • आखिरी बस रात ग्यारह बजे अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली के लिए सुबह 8:30 बजे एक वॉल्वो बस चलेगी

राजस्थान रोडवेज चेयरमैन शुभ्रा सिंह के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट की बुकिंग ऑनलाइन पोर्टल्स और राजस्थान रोडवेज के अधिकृत काउंटरों से की जा सकती है। यह सेवा यात्रियों को प्रीमियम अनुभव देने के उद्देश्य से फिर से शुरू की गई है। यह कदम पर्यटन और आम यात्रा दोनों के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / खुशखबरी: अब जयपुर से दिल्ली का सफर हुआ और भी आसान, रोडवेज ने शुरू की सुपर लग्जरी वॉल्वो बस सेवा

ट्रेंडिंग वीडियो