Rajasthan Rain: 3 घंटे के अंदर 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 27 जुलाई को यहां अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट
Rajasthan Rain: मौसम विभाग ने राजस्थान के 11 जिलों 3 घंटे के अंदर तेज बारिश की संभावना जताई है, इसको लेकर IMD ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मेघगर्जना के साथ इन जिलों में जल्द ही बारिश शुरू हो सकती है।
Rajasthan Rain: जयपुर। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राजस्थान के 11 जिलों तात्कालिक अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी करते हुए 3 घंटे के अंदर बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 20-30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चलने की उम्मीद जताई गई है। वहीं मेघगर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सचेत रहने के लिए कहा है।
मौसम विभाग ने बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जयपुर शहर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, झालावाड़, चुरू और बारां जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। इन जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है।
पूर्वी राजस्थान में आज से शुरू हो रहा बारिश का दौर
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बना वेल मार्क लो प्रेशर आज तीव्र होकर अवदाब में बदल गया है। आगामी 24 घंटों में इसके उत्तर ओडिशा और झारखंड की तरफ बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में आज से ही तीव्र बारिश शुरू हो सकती है।
27 जुलाई को यहां अत्यंत भारी बारिश की संभावना
वहीं 26 जुलाई से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं 27 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान में 28-31 जुलाई के बीच भारी से अतिभारी बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।
पिछले 24 घंटे का मौसम अपडेट
पिछले 24 घंटे की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई है। धौलपुर तहसील में भारी बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। धौलपुर में सबसे अधिक 70 मिमी बारिश दर्ज हुई है। श्रीगंगानगर जिले में सबसे अधिक तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rain: 3 घंटे के अंदर 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 27 जुलाई को यहां अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट