scriptराजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती पर आया एक और अपडेट, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई | Rajasthan Police Constable Recruitment Another Update Application Last Date Extended | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती पर आया एक और अपडेट, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

Rajasthan Constable Recruitment : खुशखबर। बेरोजगारों को अब सरकारी नौकरी मिलेगी। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के दस हजार पदों पर निकाले गए आवेदन की तिथि अब 17 मई से बढ़ा दी गई है।

जयपुरMay 16, 2025 / 07:32 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Police Constable Recruitment Another Update Application Last Date Extended
Rajasthan Constable Recruitment : खुशखबर। बेरोजगारों को अब सरकारी नौकरी मिलेगी। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के दस हजार पदों पर निकाले गए आवेदन की अंतिम तिथि अब 17 मई से बढ़ाकर 25 मई की गई है। पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को स्पष्ट किया है कि अब उम्मीदवार आगामी 25 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

अब 25 मई 2025 तक ऑनलाइन करें आवेदन

भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एडीजी बिपिन कुमार पांडेय ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए। वे राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर 25 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

लिखित और शारीरिक परीक्षा होगी

पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगी। फिर दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। अंतिम रूप से मेरिट सूची के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

उदयपुर में दो पक्षों में विवाद, तलवारबाजी के बाद आगजनी, तनाव बढ़ा, पुलिस तैनात

पहले 9,617 पदों पर निकली थी भर्ती

राजस्थान सरकार ने इस भर्ती की घोषणा बजट सत्र में की थी। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने RAC बटालियन, जयपुर और जोधपुर कमिश्नरेट सहित राज्य के सभी जिलों से रिक्त पदों की जानकारी एकत्र की थी। उसी आधार पर शुरुआत में 9,617 पदों की अधिसूचना जारी हुई थी, लेकिन अब इस संख्या को बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है। साथ ही आवदेन की अंतिम डेट को 25 मई कर दिया गया है।

राजस्थान पुलिस के इन पदों पर होगी भर्ती

यह भर्ती कांस्टेबल दूरसंचार, चालक, बैंड और ऑपरेटर जैसे विभिन्न पदों के लिए की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी। यह अवसर उन युवाओं के लिए सुनहरा है जो पुलिस सेवा में करियर बनाना चाहते हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती पर आया एक और अपडेट, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो