scriptनए DGP राजीव शर्मा ने संभाला पदभार, बोले- ‘पुलिसिंग में मॉडल स्टेट बनेगा राजस्थान’…जानें और क्या-क्या कहा? | Rajasthan new DGP Rajeev Sharma took charge said Rajasthan will become model state in policing | Patrika News
जयपुर

नए DGP राजीव शर्मा ने संभाला पदभार, बोले- ‘पुलिसिंग में मॉडल स्टेट बनेगा राजस्थान’…जानें और क्या-क्या कहा?

Rajasthan Police New DGP: राजस्थान पुलिस के नए महानिदेशक (DGP) राजीव शर्मा ने गुरुवार, 3 जुलाई 2025 को अपना पदभार ग्रहण कर लिया।

जयपुरJul 03, 2025 / 09:27 pm

Nirmal Pareek

DGP Rajeev Sharma

डीजीपी राजीव शर्मा ने संभाला पदभार, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Rajasthan Police New DGP: राजस्थान पुलिस के नए महानिदेशक (DGP) राजीव शर्मा ने गुरुवार, 3 जुलाई 2025 को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं और राजस्थान को पुलिसिंग के क्षेत्र में देश का मॉडल राज्य बनाने का संकल्प जताया।
उन्होंने कहा कि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, साइबर क्राइम पर नकेल और पुलिस की जवाबदेही सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी।

जनता की सेवा में समर्पण

पदभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी राजीव शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री और राज्य सरकार ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं आभारी हूं। जनता की सेवा का यह अवसर मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं इसे पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ निभाऊंगा। उन्होंने राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परंपरा को और मजबूत करने का वादा किया। राजीव शर्मा ने कहा कि उनका लक्ष्य राजस्थान को पुलिसिंग के क्षेत्र में देश का आदर्श राज्य बनाना है, जहां हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे।

थानों को जन-अनुकूल बनाने पर जोर

डीजीपी ने थानों को आमजन के लिए अधिक सुलभ और अनुकूल बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर थाने में पुलिसकर्मियों का व्यवहार संवेदनशील और सहयोगी होना चाहिए। हमारी कोशिश होगी कि आम व्यक्ति थाने में अपनी समस्या लेकर आए तो उसे त्वरित और उचित समाधान मिले। उन्होंने पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति संवेदनशीलता और तत्परता के साथ काम करने का निर्देश दिया।

अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान

डीजीपी शर्मा ने अपराध नियंत्रण को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि संगठित अपराध, महिला सुरक्षा और अन्य अपराधों पर कड़ाई से नकेल कसी जाएगी। उन्होंने बढ़ते साइबर क्राइम को एक बड़ी चुनौती मानते हुए इसके खिलाफ प्रभावी कदम उठाने की बात कही। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम पर नियंत्रण के लिए विशेष टीमें गठित की जाएंगी, और तकनीकी संसाधनों का उपयोग बढ़ाया जाएगा।

सुरक्षित राजस्थान का लिया संकल्प

डीजीपी ने पुलिस बल से एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया और कहा कि हम सब मिलकर एक सुरक्षित राजस्थान बनाएंगे। पुलिस की जवाबदेही तय होगी, और प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों से जनता के साथ विश्वास का रिश्ता कायम करने की अपील की।

Hindi News / Jaipur / नए DGP राजीव शर्मा ने संभाला पदभार, बोले- ‘पुलिसिंग में मॉडल स्टेट बनेगा राजस्थान’…जानें और क्या-क्या कहा?

ट्रेंडिंग वीडियो