इन योजनाओं के साथ ही सोमवार को राज्यभर में कुल 427 फ्लैटों और स्वतंत्र आवासों की पांच योजनाओं का नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की तीन नई आवासीय योजनाएं भी लॉन्च की गईं, साथ ही विनियम-2025 की शुरुआत भी की गई।
आवेदन शुरू, लॉटरी से होगा आवंटन
जेडीसी आनंदी ने जानकारी दी कि जेडीए की गंगा, यमुना और सरस्वती आवासीय योजनाओं में आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इन तीनों योजनाओं में कुल 765 भूखंड शामिल हैं। आवंटन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।
बारां, बूंदी और धौलपुर में भी शुरू हुआ पंजीयन
आवासन मंडल की आयुक्त रश्मि शर्मा ने बताया कि जयपुर के अलावा बारां, बूंदी और धौलपुर में भी आवासीय योजनाओं के लिए पंजीयन शुरू किया गया है। इन योजनाओं में फ्लैट्स के साथ-साथ स्वतंत्र आवास भी उपलब्ध कराए जाएंगे।