scriptRajasthan: केआर श्रीराम बने हाईकोर्ट के 43वें चीफ जस्टिस, केवल 69 दिन का रहेगा कार्यकाल; जानें क्यों | Rajasthan High Court new Chief Justice KR Sriram took oath tenure will be only 69 days | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: केआर श्रीराम बने हाईकोर्ट के 43वें चीफ जस्टिस, केवल 69 दिन का रहेगा कार्यकाल; जानें क्यों

Rajasthan High Court New Chief Justice: सोमवार को राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने नए जस्टिस केआर श्रीराम को 43वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई।

जयपुरJul 21, 2025 / 07:04 pm

Nirmal Pareek

New Chief Justice of Rajasthan High Court took oath

शपथ लेते राजस्थान हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस केआर श्रीराम, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Rajasthan High Court New Chief Justice: राजस्थान हाईकोर्ट को सोमवार को जस्टिस केआर श्रीराम के रूप में 43वां मुख्य न्यायाधीश मिल गया। राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने जस्टिस केआर श्रीराम को शपथ दिलवाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें

इसके साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट में जल्द ही सात नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की संभावना है। यदि यह नियुक्ति हो जाती है तो हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार न्यायाधीशों की संख्या 40 को पार कर जाएगी।
राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केआर श्रीराम का शपथ ग्रहण समारोह

केआर श्रीराम महाराष्ट्र के मूल निवासी

बता दें, जस्टिस केआर श्रीराम महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2013 में बॉम्बे हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में की थी। 2016 में वे स्थायी न्यायाधीश बने और 27 सितंबर 2024 को मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर उनका तबादला राजस्थान हाईकोर्ट में किया गया है।
हालांकि, उनका कार्यकाल केवल 69 दिन का होगा, क्योंकि वे 27 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इस तबादले के तहत राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएम श्रीवास्तव को मद्रास हाईकोर्ट भेजा गया है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद इसकी अधिसूचना सोमवार को जारी की गई।
राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केआर श्रीराम का शपथ ग्रहण समारोह

जजों की संख्या 40 पार होने की संभावना

बताते चलें कि जस्टिस श्रीराम का कार्यकाल भले ही सीमित हो, लेकिन उनकी नियुक्ति के साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायिक ढांचे को मजबूत करने की उम्मीद है। वर्तमान में हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 50 है, लेकिन कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या 30 से भी कम रही है।
राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केआर श्रीराम का शपथ ग्रहण समारोह
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सात नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की है, जिनमें छह अधिवक्ता कोटे से और एक न्यायिक सेवा कोटे से होंगे। इन नियुक्तियों के लिए राष्ट्रपति भवन से वारंट जारी होने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। यदि ये नियुक्तियां हो जाती हैं तो राजस्थान हाईकोर्ट में पहली बार जजों की संख्या 40 को पार कर जाएगी, जो लंबित मामलों के निपटारे में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: केआर श्रीराम बने हाईकोर्ट के 43वें चीफ जस्टिस, केवल 69 दिन का रहेगा कार्यकाल; जानें क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो