scriptBisalpur Dam: देर रात बीसलपुर बांध का गेज 98 फीसदी को कर गया पार, आज-कल में बज सकता है सायरन | Bisalpur Dam: Late night the gauge of Bisalpur dam crossed 98%, siren may ring today or tomorrow | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam: देर रात बीसलपुर बांध का गेज 98 फीसदी को कर गया पार, आज-कल में बज सकता है सायरन

Bisalpur Dam Water Level: बीसलपुर बांध 98 फीसदी भरा, पहली बार जुलाई में खुल सकते हैं गेट, गेट खोलने की तैयारी शुरू: सायरन बजेगा, पूजा-अर्चना के बाद खुलेगा बीसलपुर बांध, त्रिवेणी की रफ्तार धीमी, फिर भी दो दिन में लबालब हो सकता है बीसलपुर बांध।

जयपुरJul 22, 2025 / 11:12 pm

rajesh dixit

Bisalpur Dam Water Level

Bisalpur Dam Water Level

Bisalpur Dam Water Level: जयपुर। बीसलपुर बांध को लेकर मंगलवार देर रात तक अच्छी खबर आई है। देर रात तक बांध का गेज 98 फीसदी को भी पार कर गया है। अब बांध के जल्द भरने की पूरी उम्मीद हो गई है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। वहीं बांध में देर रात 11 बजे तक 315.41 आरएल मीटर पानी आ गया है। ऐसे में बांध के बुधवार देर रात या गुुरुवार को लबालब होने की पूरी उम्मीद हो गई है।

18 घंटे में 9 सेमी आया पानी

मंगलवार सुबह छह बजे तक बांध का गेज 315.32 आरएल मीटर था। वहीं देर रात 11 बजे तक बांध का गेज बढक़र 315.41 आरएल मीटर तक जा पहुंचा। ऐसे में बांध में मंगलवार को पूरे दिन भर 9 करीब सेमी पानी की आवक हुई है।
Bisalpur Dem

मंगलवार को थी गेट खुलने की उम्मीद

बीसलपुर बांध के गेट एक बार तो मंगलवार को ही खोलने की पूरी प्लानिंग कर ली थी। लेकिन अचानक त्रिवेणी की आवक घटने के कारण बांध के गेट खोलने का निर्णय टाला गया।

अब लग सकते हैं दो दिन

बीसलपुर बांध में पानी की आवक त्रिवेणी से होती है। इधर त्रिवेणी की आवक अब लगातार घट रही है। क्षेत्र में फिलहाल बारिश भी नहीं है। ऐसे में त्रिवेणी की रफ्तार कम ही होती जाएगी। बांध में पानी की आवक कम होने और बीसलपुर का केचमेंट एरिया बड़ा होने के कारण बांध के भरने में दो दिन भी लग सकते हैं। इस समय त्रिवेणी का गेज तीन मीटर पर चल रहा है।

गेट खोलने से पहले बजेगा सायरन होगी पूजा-अर्चना

बीसलपुर बांध के गेट खोलने से पहले प्रशासन आस-पास गांवों को सचेत करने के लिए सायरन बजाएगा। ताकि अलर्ट रहे। इसके बाद बांध में पानी की आवक की क्षमता के अनुसार गेट खोले जाएंगे। पानी जिस रफ्तार से आएगा, उतने ही पानी की निकासी के लिए गेटों की संख्या व हाइट तय की जाएगी।
इसके अलावा बांध के गेट खोलने से पहले बांध प्रशासन पूजा-अर्चना भी करता है।

पिछली साल 6 सितम्बर को खुले थे गेट

इस बार मानसून पूरी तरह से मेहरबान रहा है। समय से एक सप्ताह पहले राजस्थान में मानसून आ गया। उम्मीद से अधिक बारिश भी हुई है। ऐसे में बीसलपुर बांध के लबालब होने की उम्मीदें भी पूरी हैं। पिछले साल की बात की जाए तो बांध के गेट छह सितम्बर को खोले गए थे। बांध के गेट अब तक सात बार खोले गए हैं। इनमें छह बार अगस्त व एक बार सितम्बर में खुले थे। लेकिन इस बार जुलाई में उम्मीदें पूरी हैं। ऐसा होता है कि पिछले 26 साल के इतिहास में पहली बार होगा कि बांध के गेट जुलाई में खुलेंगे।

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam: देर रात बीसलपुर बांध का गेज 98 फीसदी को कर गया पार, आज-कल में बज सकता है सायरन

ट्रेंडिंग वीडियो