scriptराजस्थान में सरकार ने पुलिसकर्मियों की रद्द की छुट्टियां, सीएम भजनलाल ने डीजीपी को दिए निर्देश | Rajasthan government canceled the leave of policemen | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में सरकार ने पुलिसकर्मियों की रद्द की छुट्टियां, सीएम भजनलाल ने डीजीपी को दिए निर्देश

सीएम भजनलाल शर्मा ने बैठक में डीजीपी को पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द करने के आदेश दिए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में सजग रहने के निर्देश भी दिए।

जयपुरMay 07, 2025 / 06:40 pm

Kamlesh Sharma

CM Bhajan Lal Sharma
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने बैठक में डीजीपी को पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द करने के आदेश दिए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में सजग रहने के निर्देश भी दिए। साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा गया है।
गुजरात से आने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एयर स्ट्राइक के मद्देनजर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय और केन्द्रीय एजेन्सियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया।
सीएम ने पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर प्रभावी निगरानी के साथ अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा है। सीएम ने एडीजी रेंज प्रभारी और प्रभारी सचिवों को उनके प्रभार क्षेत्र के जिलों के अधिकारियों से निरन्तर सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में सरकार ने पुलिसकर्मियों की रद्द की छुट्टियां, सीएम भजनलाल ने डीजीपी को दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो