सूचना के बाद माधोराजपुरा एसएचओ किताब चौधरी मौके पर पहुंची। इसी बीच पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। इसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल, पुलिस उपाधीक्षक रामधन सांडीवाल, पुलिस उपाधीक्षक व फागी थानाधिकारी शीशराम मीणा, रेनवाल मांजी एसएचओ दिलीप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखा गया। एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए।
हत्यारों की गिरफ्तारी पर अड़े
सीएचसी में शव लाने के बाद मृतक के परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सीएचसी परिसर में एकत्र हो गए तथा हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। एक बार तो पोस्टमार्टम के लिए पंचनामे पर परिजनों ने सहमति जता दी लेकिन शव लेने से इंकार करते हुए स्टेट हाईवे-2 को जाम करने की कोशिश की। माधोराजपुरा एसडीएम राजेश कुमार मीणा के साथ पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। बाद में पुलिस को सर्वसमाज की ओर से मामले के खुलासे के लिए पंद्रह दिन का समय देने पर ग्रामीण शव लेने के लिए राजी हुए। करीब सात घंटे चले गतिरोध के बाद पोस्टमार्टम हो सका।
परिजनों में कोहराम मचा
पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही युवक का शव उसके घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां शांति देवी शव देख गश खाकर गिर पड़ी तो पिता गोपाल व छोटे भाई विकास तथा रोशन का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रिश्तेदार व ग्रामीण परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। दूसरी ओर गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।
हत्या का मामला दर्ज कराया
मृतक के भाई रोशन लाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट दी कि वह, उसका भाई रमेश व पिता गोपाल शुक्रवार देर रात करीब 11.30 बजे तक घर पर बातें कर रहे थे। उसके बाद रमेश घर के बाहर चारपाई पर सो गया तो पिता हॉल में जाकर सो गए। शनिवार सुबह रमेश गायब मिला। घरवालों ने उसकी तलाश की। इसी दौरान घर से करीब पांच सौ मीटर दूर पीर बाबा के चबूतरे पर रमेश का शव मिलने की सूचना मिली। पीड़ित ने अज्ञात लोगों पर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच एसएचओ किताब चौधरी कर रही हैं।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था…
जानकारी के मुताबिक मृतक फागी में किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार शाम को परिवार में पुत्र जन्म के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह अपने घर गया था। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक हंसमुख व मिलनसार स्वभाव का था।