राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने देर रात बुलाई बैठक, सभी जिला कलक्टर और एसपी को दिए निर्देश
Rajasthan Chief Secretary Meeting : पहलगाम आतंकी हमले के बाद उपजी स्थिति को देखते हुए मुख्य सचिव सुधांश पंत ने शनिवार रात राज्य के सभी जिला कलक्टर और एसपी की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक ली। सभी को निर्देश जारी किए।
Rajasthan Chief Secretary Meeting : पहलगाम आतंकी हमले के बाद उपजी स्थिति को देखते हुए मुख्य सचिव सुधांश पंत ने शनिवार रात राज्य के सभी जिला कलक्टर और एसपी की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव ने पाकिस्तानी नागरिकों और संदिग्धों की धरपकड़ करने और सर्च ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए।
सुधांश पंत ने इसके अलावा पाक नागरिकों का चोरी-छिपे सहयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, होटल, रेस्टोरेंट और सघन इलाकों में आकस्मिक जांच करने, खुफिया विभाग के इनपुट के अनुसार अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, आतंकी घटना के बाद विभिन्न जिलों में लोग ज्ञापन दे रहे हैं और प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में विशेष सतर्कता बरती जाए।
धार्मिक गतिविधियों और सोशल मीडिया की विशेष निगरानी
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा किसी भी कारण से कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े इसका ध्यान रखा जाए। धार्मिक गतिविधियों और सोशल मीडिया की विशेष निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाए।
असामाजिक तत्व सक्रिय, सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा कड़ी हो
मुख्य सचिव ने सुधांश पंत कहा कि पहलगाम हमले के बाद प्रदेशभर में विभिन्न संगठन विरोध कर रहे हैं। कई जगह असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो रहे हैं। इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा कड़ी की जाए। उन्होंने सभी कलक्टर और एसपी से कानून व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आनंद कुमार और पुलिस महानिदेशक यू.आर.साहू, सभी संभागीय आयुक्त, आईजी और पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।