करीब 10 साल बाद कोई सरकारी एजेंसी आमजन के लिए आवासीय योजना लॉन्च करने जा रही है। कुछ माह पहले इस जमीन पर चल रहे केस को जीतने के बाद बोर्ड प्रशासन ने इस जमीन पर योजना की प्लानिंग की है। माना जा रहा है कि एक फ्लैट की कीमत 45 लाख रुपए से ज्यादा होगी। फ्लैट 2 और 3 बीएचके के बनाए जाने की योजना है। जो मई या जून में लॉन्च हो सकती है।
प्रताप नगर में भी बनेंगे 60 फ्लैट
इसके साथ ही हाउसिंग बोर्ड प्रताप नगर सेक्टर 26 में भी 60 फ्लैट की योजना लॉन्च करने की तैयारी है। इस योजना में MIG-A के फ्लैट नाए जाने प्रस्तावित है। इस योजना को मानसरोवर की योजना के साथ ही शुरू किया जाएगा। हाउसिंग बोर्ड अगले माह 6 में जयपुर के अलावा विभिन्न जगह अलग-अलग आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है।