Jaipur News : आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चे अब दोपहर तक नहीं रुकेंगे। जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले की आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय में बदलाव कर दिया है। अब 3 से 6 साल तक के बच्चों की शाला पूर्व शिक्षा (प्री-प्राइमरी पाठशाला) गतिविधियां सुबह 7 से 10 बजे तक संचालित होगी। यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी।
इससे पहले आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चे दोपहर 12 बजे तक बैठते थे। किराए के भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों में न पंखे हैं, न बैठने तक की जगह है। राजस्थान पत्रिका में 21 मई को ’आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंखा नहीं, खुले में बैठ रहे बच्चे, गर्मी से परेशान’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर बच्चों की परेशानी को उजागर किया था। इसके बाद जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय में बदलाव किया है।
तेज गर्मी से बच्चों को बचाना जरूरी
आदेश में कहा कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। तेज गर्मी से बच्चों को बचाने के लिए यह कदम जरूरी माना गया। इस आदेश की प्रतिलिपि जिला स्तर के संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है। इसमें निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपनिदेशक और बाल विकास परियोजना अधिकारी शामिल हैं।