scriptरेलवे की नई सुविधा, भगत की कोठी से पुणे के बीच आज चलेगी स्पेशल ट्रेन, ये रहेगी रद्द | Railway New Facility Rajasthan Bhagat Ki Kothi and Pune Run Special Train Today this will be Cancelled | Patrika News
जयपुर

रेलवे की नई सुविधा, भगत की कोठी से पुणे के बीच आज चलेगी स्पेशल ट्रेन, ये रहेगी रद्द

Railway New Facility : रेलवे ने सोमवार को भगत की कोठी (जोधपुर) से पुणे के बीच एकतरफा स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन 6 मई को ढाई घंटे देरी से चलेगी। साथ ही जयपुर-मारवाड़ जंक्शन ट्रेन आज आंशिक रद्द रहेगी। पूरी जानकारी लें।

जयपुरMay 05, 2025 / 09:52 am

Sanjay Kumar Srivastava

Railway New Facility Rajasthan Bhagat Ki Kothi and Pune Run Special Train Today this will be Cancelled
Railway New Facility : रेलवे ने सोमवार को भगत की कोठी (जोधपुर) से पुणे के बीच एकतरफा स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन वाया जयपुर होकर संचालित होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार भगत की कोठी (जोधपुर)-पुणे सुपरफास्ट एक तरफा स्पेशल ट्रेन सोमवार को भगत की कोठी (जोधपुर) से सुबह 7.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.20 बजे पुणे पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा,जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

6 मई को ढाई घंटे देरी से चलेगी जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन

रेलवे के चितौडगढ़-उदयपुर सिटी ट्रैक के भूपाल सागर स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण रविवार व सोमवार को ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार सोमवार को जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन कपासन स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी। मंगलवार को मदार जंक्शन-उदयपुर सिटी ट्रेन मदार जंक्शन पर 31 मिनट रेगुलेट रहेगी। मंगलवार को जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन जयपुर से अपने तय समय से 2 घंटे 30 मिनट की देरी से व उदयपुर सिटी-मदार जंक्शन ट्रेन उदयपुर सिटी से तय समय से 1 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना होगी।

आज आंशिक रद्द रहेगी जयपुर-मारवाड़ जंक्शन ट्रेन

अजमेर मण्डल के मदार-मारवाड़ जंक्शन रेलखण्ड के मध्य मारवाड़ यार्ड में तकनीकी कार्य के कारण सोमवार को जयपुर-मारवाड़ जयपुर-जंक्शन ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जयपुर-मारवाड़ जंक्शन-जयपुर ट्रेन सोमवार को ब्यावर-मारवाड़ जंक्शन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ऐसे में यह ट्रेन ब्यावर से ही संचालित होगी।

Hindi News / Jaipur / रेलवे की नई सुविधा, भगत की कोठी से पुणे के बीच आज चलेगी स्पेशल ट्रेन, ये रहेगी रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो