scriptभजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रशासन शहरों के संग अभियान के अटके काम होंगे पूरे, इन्हें मिलेगी राहत | pending work of prashan sahro ke sang abhiyan will be completed in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रशासन शहरों के संग अभियान के अटके काम होंगे पूरे, इन्हें मिलेगी राहत

Rajasthan Government: राज्य सरकार ने उन लोगों को राहत दी है, जिन्होंने अभियान के दौरान राशि जमा कर दी थी, लेकिन उनका काम पूरा नहीं हो पाया।

जयपुरAug 06, 2025 / 08:25 am

Anil Prajapat

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma

सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो: पत्रिका

Prashan Sahro Ke Sang Abhiyan: जयपुर। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के ‘प्रशासन शहरों के संग’ अभियान में अटके काम अब भी पूरे होंगे। राज्य सरकार ने उन लोगों को राहत दी है, जिन्होंने अभियान के दौरान राशि जमा कर दी थी, लेकिन उनका काम पूरा नहीं हो पाया।
स्वायत्त शासन विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को स्पष्टीकरण आदेश दिए हैं। इससे रियायती दर पर पट्टा मिलने के साथ ही भू-खंड का उपविभाजन-पुनर्गठन, भू-उपयोग परिवर्तन सहित अन्य कार्य हो सकेंगे।

खास यह है इस बार इस छूट के लिए समय सीमा तय नहीं की गई है, यानी सभी प्रकरण निस्तारित होने तक काम किए जाते रहेंगे। पहले 10 अगस्त, 2024 तक छूट दी गई थी।

ये रहेगी व्यवस्था

जिन आवेदनकर्ताओं ने अभियान अवधि में राशि जमा कराई थी, उनके लंबित प्रकरण समय सीमा समाप्त होने के बाद भी निस्तारित किए जा सकते हैं।

जिन्होंने उस समय राशि जमा नहीं कराई थी, उनके प्रकरण अब वर्तमान दरों और नियमों के अनुसार ही निस्तारित करने होंगे।

Hindi News / Jaipur / भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रशासन शहरों के संग अभियान के अटके काम होंगे पूरे, इन्हें मिलेगी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो