रेलवे अधिकारियों के अनुसार फुलेरा-रेवाड़ी-फुलेरा एक्सप्रेस 29 अगस्त तक रद्द रहेगी। वहीं भिवानी-ढेहर का बालाजी – भिवानी एक्सप्रेस रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस और रेवाड़ी-मदार एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक रद्द रहेगी। इसके अलावा मदार- रेवाडी एक्सप्रेस ट्रेन 20, 22, 23, 25, 26 व 28 अगस्त को (06 ट्रिप) रद्द रहेगी।
इनका बदला रूट
इसके अलावा मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस ट्रेन 21, 24, 27 व 29 अगस्त को (04 ट्रिप) मदार से रवाना होने के बाद फुलेरा तक ही संचालित होगी, क्योंकि यह ट्रेन फुलेरा-रेवाड़ी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ऐसे ही, जैसलमेर- दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन 29 अगस्त तक अपने निर्धारित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी।
इस परिवर्तित रूट से चलेगी ट्रेन
वहीं चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन को 13, 17, 20, 24 व 27 अगस्त और गोंडा-दौराई (अजमेर) ट्रेन 26 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
परिवर्तित मार्ग में ये ट्रेनें अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर व जयपुर स्टेशन पर ठहराव करेंगी। इनके अलावा दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी ट्रेन का 22 से 29 अगस्त तक, उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय ट्रेन का 21 से 28 अगस्त तक आवाजाही के दौरान अटेली स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।