मन जोश व खुशी से भर गया
बिसाऊ निवासी कारगिल शहीद रामस्वरूप सिंह की पत्नी वीरांगना सावित्री देवी ने सावित्री देवी ने बताया कि सुबह जैसे ही उनके पुत्र डॉ. सुनील ने एयर स्ट्राइक की सूचना दी, वैसे ही मन जोश व खुशी से भर गया।पहलगाम आतंकी घटना में कई माताओं ने अपने लाल, अपनी मांग का सिंदूर तो बच्चों ने अपने पिता को खोया है, ऐसे में आतंकियों को सबक सिखाना जरूरी था। निर्दोषों की हत्या का बदला लेकर सरकार ने देश की जनता का आत्म सम्मान बढ़ाया है।
यह बदला जरूरी था
चैनपुरा के शहीद सैनिक राजेन्द्र प्रसाद मीणा की पत्नी विद्या देवी ने कहा कि आज ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लगा कि सरकार और सेना ने हमारा दर्द समझा। यह बदला जरूरी था। वीरांगना ने कहा कि वह आज खुद को गर्व से भरा महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा, हमारे पति देश के लिए शहीद हुए, लेकिन आज यह जवाबी कार्रवाई देखकर लग रहा है कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं गया। यह सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, हर शहीद के परिवार के लिए न्याय की एक किरण है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हर शहीद का सम्मान सर्वोपरि है और उसके बदले को भूला नहीं जाता। देश को गर्व है
ऑपरेशन मेघदूत में शहीद हुए शहीद अजीत सिंह सोढा की वीरांगना विमला कंवर ने कहा, पाकिस्तान की नापाक हरकत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर शहीदों व पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों का बदला लिया है इस पर संपूर्ण देश को गर्व है।
शानदार कदम
बुहाना निवासी वीरांगना रुक्मणि देवी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की तरफ से किए गए हमले का हम स्वागत करते हैं। इस तरह की कार्रवाई से पाकिस्तान में बैठे आतंकियों का मनोबल गिरेगा। भारतीय सेना की तरफ से उठाया गया कदम शानदार व गर्व करने वाला है।
निर्दोष की हत्या की थी
थली निवासी वीरांगना सुगनी देवी ने कहा, पड़ौसी देश पाकिस्तान के इशारे पर पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या की जो निंदनीय है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला करना बिल्कुल सही एवं उचित कदम है।
सफाया हो आंतकियों का
सैनिकों व शहीदों के गांव जयपहाड़ी निवासी व कारगिल युद्ध में देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले शहीद जगदीशसिंह की वीरांगना सुनील कंवर ने कहा कि पाकिस्तान आतंकिस्तान है, इसका सफाया होना चाहिए तभी देश शांति और अमन चैन के साथ रह पाएगा। भारत को पाकिस्तान से आतंकियों को सफाया करने का इससे अच्छा मौका कभी नहीं मिलेगा।