script‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एक्शन में अमित शाह, बॉर्डर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक; CM भजनलाल हुए शामिल | Operation Sindoor Amit Shah held meeting with CMs of border states CM Bhajan Lal also attended | Patrika News
जयपुर

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एक्शन में अमित शाह, बॉर्डर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक; CM भजनलाल हुए शामिल

Operation Sindoor: इस ऑपरेशन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ एक आपात बैठक की है।

जयपुरMay 07, 2025 / 03:42 pm

Nirmal Pareek

Amit Shah and CM Bhajanlal

फाइल फोटो

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए बर्बर आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान जाने के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर कड़ा सैन्य जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ एक आपात बैठक की है।

संबंधित खबरें

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी शामिल हुए। इसके अलावा लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल भी इस बैठक का हिस्सा रहे। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी इस बैठक में शामिल हुए।
बताया जा रहा है कि बैठक में देश की आंतरिक सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई और सीमावर्ती राज्यों को हर स्तर पर सतर्कता और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

छुट्टियों से लौटेंगे जवान- गृह मंत्रालय

गृह मंत्री अमित शाह ने सभी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के महानिदेशकों को आदेश दिया कि वे छुट्टी पर गए सभी जवानों को तुरंत ड्यूटी पर बुलाएं। उन्होंने कहा कि देश को इस समय हर मोर्चे पर पूर्ण सुरक्षा कवच की आवश्यकता है और सुरक्षा बलों को पूरी तत्परता से अपनी भूमिका निभानी होगी।
गृह मंत्री शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की संप्रभुता और निर्दोष नागरिकों की हत्या के प्रति एक निर्णायक कार्रवाई करार दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर पूरी मजबूती से कायम है।
उन्होंने एक्स पर लिखा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या पर भारत की प्रतिक्रिया है। मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए पूरी तरह समर्पित है।

यहां देखें वीडियो-


आंतरिक सुरक्षा पर सख्त नजर

सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों को देश के सभी संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सीमाओं पर BSF, SSB, ITBP, CRPF सहित सभी बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही राज्य पुलिस बलों को भी संवेदनशील स्थानों पर गश्त और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया है।

कैबिनेट बैठक में कार्रवाई पर संतोष

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा की गई। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री ने सेना के साहसिक कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि भारत अब आतंकवाद के विरुद्ध किसी भी स्तर तक जाने को तैयार है।

Hindi News / Jaipur / ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एक्शन में अमित शाह, बॉर्डर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक; CM भजनलाल हुए शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो