उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस ने सेना के अपमान का मुद्दा उठाते हुए तीखा हमला बोला है। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर प्रधानमंत्री मोदी को सेना के पराक्रम का श्रेय देने और सेना की गरिमा को कमतर करने का आरोप लगाया है।
BJP ने किया सेना का अपमान- डोटासरा
राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा में सेना का अपमान करने की होड़ लगी है। पहले कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए और अब पराक्रमी सेना व सैनिकों के लिए भाजपा का शर्मनाक एवं घटिया बयान सामने आया है। “देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं” उन्होंने कहा कि यह घटिया बयान मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्री जगदीश देवड़ा का है, जिन्होंने अपनी ओछी मानसिकता और अपमानजनक शब्दों से सेना के शौर्य का अनादर किया है। लेकिन भाजपा ऐसे मंत्री को पद से हटाएगी नहीं, क्योंकि BJP नेताओं में सेना को कमतर बताकर अपमान करने और प्रधानमंत्री मोदी को सेना की शूरवीरता का क्रेडिट देने का मुकाबला चल रहा है। शर्मनाक।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा कह रहे है कि भारतीय सेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक है। यह बयान अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, अविवेकपूर्ण, संवेदनशील लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन करने वाला और देश की सेना का अपमान है। सेना का अपमान करना BJP की फितरत है, इन्हे देश कभी माफ नहीं करेगा।
प्रियंका गांधी ने भी साधा निशाना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा बार-बार सेना का अपमान करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। सेना देश की होती है, किसी एक व्यक्ति की नहीं। जो इसे नहीं समझते, वे सत्ता के लिए सब कुछ दांव पर लगा सकते हैं।
विवाद बढ़ने के बाद देवड़ा की सफाई
विवाद गहराने के बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान को गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है। मेरा उद्देश्य केवल प्रधानमंत्री और सेना की संयुक्त उपलब्धि को रेखांकित करना था। गौरतबल है कि इससे पहले एमपी के मंत्री विजय शाह ने सेना की पहली महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले में हाईकोर्ट के निर्देश पर FIR दर्ज हुई थी, और अब मंत्री सुप्रीम कोर्ट में राहत की गुहार लगा रहे हैं।