सुबह नींद में थे मरीज, तभी इस बड़े सरकारी अस्पताल में लगी आग, मची अफरा-तफरी, परिजन बचाने के लिए दौड़े
राजेन्द्र शर्मा को वीकेआई थाना से आमेर थाना, मुकेश मीणा को भट्टा बस्ती थाना से जयसिंहपुरा खोर थाना, माधोसिंह को जयपुर कमिश्नरेट कार्यालय से संजय सर्किल थाना, सुरेश यादव को ट्रैफिक सीआई पूर्व से नाहरगढ़ थाना, देवेन्द्र प्रताप को रामगंज थाना से सदर थाना, पूनम चौधरी को मेट्रो थाना से एसएमएस थाना, राजेश कुमार सिंह को जयपुर कमिश्नर कार्यालय से वैशाली नगर थाना, हवा सिंह को बजाज नगर थाना से करणी विहार थाना, अंतिम शर्मा को आमेर थाना से चित्रकूट थाना, रविन्द्र नरूका को वैशाली नगर थाना से विश्वकर्मा थाना में तबादला किया गया है।
लिखमाराम को गलतागेट थाना से सीएसटी, मानवेन्द्र सिंह को सीएसटी से मेट्रो थाना, सुरेन्द्र सिंह को सोडाला थाना से ट्रैफिक सीआई, विनोद जाखड़ को पुलिस लाइन से ट्रैफिक सीआई, कैलाश प्रसाद को ट्रैफिक सीआई से यादगार, वर्षा रानी भोजगी को पुलिस लाइन से अपराध सहायक जयपुर पूर्व, धर्मेन्द्र शर्मा को एसएमएस थाना से पुलिस लाइन व रामेश्वरी को नाहरगढ़ थाना से पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया गया है।