‘INDIA ब्लॉक ही नहीं ‘कांग्रेस भी धीरे-धीरे समाप्त हो रही’, पी चिदंबरम के बयान पर बोले मंत्री जोगाराम पटेल
मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा- ‘कांग्रेस समर्थित गठबंधन का भविष्य उज्ज्वल नहीं है और यह धीरे-धीरे खत्म होने वाला है। कांग्रेस खुद भी धीरे-धीरे खत्म होने वाली है।’
जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने INDIA गठबंधन को लेकर हाल ही में हैरान करने वाला बयान दिए। उन्होंने कहा कि उनको लगता है कि यह गठबंधन अब मजबूत नहीं रहा, उन्होंने इसके आगे बने रहने पर भी आशंका जताई। पी चिदंबरम के इस बयान पर अब मंत्री जोगाराम पटेल ने बयान दिया है।
पी चिदंबरम के बयान पर जोगाराम पटेल ने कहा कि इंडी गठबंधन ही नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी खुद अपने अस्तित्व को लेकर जूझ रही है। उन्होंने कहा कि इस बात को कांग्रेस नेता समझ नहीं पा रहे हैं। जोगाराम ने कहा कि चिदंबर के बयान मैंने खुद नहीं सुना, लेकिन जो मुझे पता लगा है कि वह एकदम ठीक कह रहे हैं।
एनडीए गठबंधन की तारीफ
मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस का भी भविष्य अच्छा नहीं दिख रहा है और उनका गठबंधन भी आगे नहीं बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ निश्चित रूप से एनडीए गठबंधन अपने सिद्धांतों के आधार पर जनता के हित में काम कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन भारत के सभी क्षेत्रों के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जनता का समर्थन उनके साथ है।
यह वीडियो भी देखें :
कांग्रेस के भविष्य पर क्या बोले मंत्री
जहां तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम के बयान का सवाल है, ‘मुझे लगता है कि अगर मैंने यह बयान खुद नहीं देखा है जैसा कि मैंने सुना है। तो अब ऐसा ही होना चाहिए और हो रहा है, लेकिन कांग्रेस समर्थित गठबंधन का भविष्य उज्ज्वल नहीं है और यह धीरे-धीरे खत्म होने वाला है। कांग्रेस खुद भी धीरे-धीरे खत्म होने वाली है।’
गठबंधन की तरह बिखर रही कांग्रेस- मंत्री
जोगाराम पटेल ने कहा कि ‘इंडिया गठबंधन की तरह ही कांग्रेस की भी बिखर रही है। दो राज्यों के अलावा देश में कांग्रेस का कहीं भी अस्तित्व नहीं है, लेकिन कांग्रेस और उनके नेता इस बात को समझने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। मेरा मानना है कि जिनके पास अभी जनता का समर्थन है, उन्हें लोगों की सेवा करने का मौका मिलना चाहिए।’
पी चिदंबरम ने अपने बयान में क्या कहा?
बता दें कि हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान पी चिदंबरम ने कहा था कि “INDIA गठबंधन का भविष्य उतना उज्ज्वल नहीं दिखता, जैसा कि मृत्युंजय यादव ने कहा। उन्हें लगता है कि गठबंधन अब भी बरकरार है, लेकिन इस बारे में मैं आश्वस्त नहीं हूं। अगर यह पूरी तरह से बना हुआ है, तो मुझे बहुत खुशी होगी, लेकिन संकेत हैं कि यह कमजोर पड़ गया है।”