Vegetable Prices Today: नींबू के भाव पहुंचे 80 रुपए किलो, भिंडी-ग्वार में भी तेजी, ताजा सब्जी-फल रेट जारी
Muhana Mandi Rate List 2025: जयपुर में नींबू के भाव ने छूई 80 रुपये की ऊंचाई, जानें आज के ताजा रेट, भिंडी-ग्वार के दाम बढ़े, आलू-प्याज स्थिर: मुहाना मंडी सब्जी रेट।
Jaipur Market Today’s Fruit Prices: जयपुर. राजधानी जयपुर की मुहाना टर्मिनल मंडी में सब्जियों और फलों के ताजे भाव जारी किए गए हैं। इस हफ्ते नींबू के दामों में जबरदस्त उछाल देखा गया है, जहां इसके थोक भाव 65 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। वहीं, भिंडी, ग्वार फली और हापुस आम की कीमतें भी आम जनता की जेब पर असर डाल रही हैं।
मुहाना मंडी में टमाटर, मिर्ची, फूलगोभी और बैंगन जैसे सामान्य सब्जियों के दाम थोड़े बहुत बदले हैं, लेकिन कुछ खास सब्जियों में बड़ी तेजी देखी गई। भिंडी 18 से 40 रुपए और ग्वार फली 50 से 70 रुपए किलो बिकी, जबकि अदरक 30 से 32 रुपए किलो रही। शिमला मिर्च और करेले भी 20 रुपए के पार पहुंचे।
फल बाजार में आमों की बहार, हापुस सबसे महंगा
फलों में इस समय आम की कई किस्में बाजार में आ चुकी हैं। हापुस आम 125 से 150 रुपए किलो की ऊंचाई पर है, जबकि दशहरी, लंगड़ा और केसर आमों के दाम भी 90 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं। अंगूर 65 से 70 रुपए किलो के स्थिर स्तर पर बने हुए हैं। केले और मौसमी के दामों में भी कोई खास बदलाव नहीं है।
आलू-प्याज की कीमतें स्थिर, राहत बरकरार
जनता के लिए राहत की बात यह है कि आलू और प्याज जैसे रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली सब्जियों की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। आलू 10 से 15 रुपए और प्याज 8 से 15 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं लहसुन की कीमतें थोड़ी अस्थिर हैं, जो 30 से 80 रुपए के बीच चल रही हैं।
खास बातें:
• नींबू ने सबसे ज्यादा उछाल लिया: 65-80 रुपए/किलो
• भिंडी और ग्वार फली के भाव भी बढ़े
• हापुस आम सबसे महंगा: 150 रुपए/किलो तक
• आलू-प्याज में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं
मुहाना मंडी (जयपुर) के ताजा सब्जी और फल भाव — दिनांक: 3 मई 2025
सब्जी का नाम
न्यूनतम भाव (रुपए/किलो)
अधिकतम भाव (रुपए/किलो)
टमाटर (हाइब्रिड)
5
10
मिर्ची
5
12
बारीक मिर्च
18
20
फूलगोभी
10
20
पत्तागोभी
4
5
करेला
16
20
शिमला मिर्च
16
20
नींबू
65
80
लौकी
6
12
भिंडी
18
40
अदरक
30
32
ग्वार फली
50
70
बैंगन
10
15
कद्दू
4
5
खीरा (पॉलीहाउस)
16
18
तुरई
30
35
कटहल
17
20
कैरी (कच्चा आम)
18
29
फल बाजार के भाव
फल का नाम
न्यूनतम भाव (रुपए/किलो)
अधिकतम भाव (रुपए/किलो)
केला
16
18
मौसमी
27
28
आम (सफेदा)
35
60
आम (हापुस)
125
150
आम (लंगड़ा)
55
70
आम (दशहरी)
40
90
आम (केसर)
70
90
अनार
30
70
अंगूर
65
70
आलू-प्याज-लहसुन के भाव
वस्तु का नाम
न्यूनतम भाव (रुपए/किलो)
अधिकतम भाव (रुपए/किलो)
आलू
10
15
प्याज
8
15
लहसुन
30
80
नोट: यह भाव थोक बाजार (मुहाना टर्मिनल मंडी, जयपुर) के हैं, खुदरा बाजार में कीमतें अलग हो सकती हैं।
Hindi News / Jaipur / Vegetable Prices Today: नींबू के भाव पहुंचे 80 रुपए किलो, भिंडी-ग्वार में भी तेजी, ताजा सब्जी-फल रेट जारी