scriptVegetable Prices Today: नींबू के भाव पहुंचे 80 रुपए किलो, भिंडी-ग्वार में भी तेजी, ताजा सब्जी-फल रेट जारी | Lemon prices reached 80 rupees per kg, ladyfinger and cluster beans also rose, fresh vegetable and fruit rates released from Muhana Mandi | Patrika News
जयपुर

Vegetable Prices Today: नींबू के भाव पहुंचे 80 रुपए किलो, भिंडी-ग्वार में भी तेजी, ताजा सब्जी-फल रेट जारी

Muhana Mandi Rate List 2025: जयपुर में नींबू के भाव ने छूई 80 रुपये की ऊंचाई, जानें आज के ताजा रेट, भिंडी-ग्वार के दाम बढ़े, आलू-प्याज स्थिर: मुहाना मंडी सब्जी रेट।

जयपुरMay 03, 2025 / 04:13 pm

rajesh dixit

Vegetables Price Hike
Jaipur Market Today’s Fruit Prices: जयपुर. राजधानी जयपुर की मुहाना टर्मिनल मंडी में सब्जियों और फलों के ताजे भाव जारी किए गए हैं। इस हफ्ते नींबू के दामों में जबरदस्त उछाल देखा गया है, जहां इसके थोक भाव 65 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। वहीं, भिंडी, ग्वार फली और हापुस आम की कीमतें भी आम जनता की जेब पर असर डाल रही हैं।

सब्जियों में नींबू और भिंडी ने पकड़ी रफ्तार

मुहाना मंडी में टमाटर, मिर्ची, फूलगोभी और बैंगन जैसे सामान्य सब्जियों के दाम थोड़े बहुत बदले हैं, लेकिन कुछ खास सब्जियों में बड़ी तेजी देखी गई। भिंडी 18 से 40 रुपए और ग्वार फली 50 से 70 रुपए किलो बिकी, जबकि अदरक 30 से 32 रुपए किलो रही। शिमला मिर्च और करेले भी 20 रुपए के पार पहुंचे।

फल बाजार में आमों की बहार, हापुस सबसे महंगा

फलों में इस समय आम की कई किस्में बाजार में आ चुकी हैं। हापुस आम 125 से 150 रुपए किलो की ऊंचाई पर है, जबकि दशहरी, लंगड़ा और केसर आमों के दाम भी 90 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं। अंगूर 65 से 70 रुपए किलो के स्थिर स्तर पर बने हुए हैं। केले और मौसमी के दामों में भी कोई खास बदलाव नहीं है।

आलू-प्याज की कीमतें स्थिर, राहत बरकरार

जनता के लिए राहत की बात यह है कि आलू और प्याज जैसे रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली सब्जियों की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। आलू 10 से 15 रुपए और प्याज 8 से 15 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं लहसुन की कीमतें थोड़ी अस्थिर हैं, जो 30 से 80 रुपए के बीच चल रही हैं।

खास बातें:

  • • नींबू ने सबसे ज्यादा उछाल लिया: 65-80 रुपए/किलो
  • • भिंडी और ग्वार फली के भाव भी बढ़े
  • • हापुस आम सबसे महंगा: 150 रुपए/किलो तक
  • • आलू-प्याज में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं

मुहाना मंडी (जयपुर) के ताजा सब्जी और फल भाव — दिनांक: 3 मई 2025

सब्जी का नामन्यूनतम भाव (रुपए/किलो)अधिकतम भाव (रुपए/किलो)
टमाटर (हाइब्रिड)510
मिर्ची512
बारीक मिर्च1820
फूलगोभी1020
पत्तागोभी45
करेला1620
शिमला मिर्च1620
नींबू6580
लौकी612
भिंडी1840
अदरक3032
ग्वार फली5070
बैंगन1015
कद्दू45
खीरा (पॉलीहाउस)1618
तुरई3035
कटहल1720
कैरी (कच्चा आम)1829

फल बाजार के भाव

फल का नामन्यूनतम भाव (रुपए/किलो)अधिकतम भाव (रुपए/किलो)
केला1618
मौसमी2728
आम (सफेदा)3560
आम (हापुस)125150
आम (लंगड़ा)5570
आम (दशहरी)4090
आम (केसर)7090
अनार3070
अंगूर6570

आलू-प्याज-लहसुन के भाव

वस्तु का नामन्यूनतम भाव (रुपए/किलो)अधिकतम भाव (रुपए/किलो)
आलू1015
प्याज815
लहसुन3080

नोट: यह भाव थोक बाजार (मुहाना टर्मिनल मंडी, जयपुर) के हैं, खुदरा बाजार में कीमतें अलग हो सकती हैं।

Hindi News / Jaipur / Vegetable Prices Today: नींबू के भाव पहुंचे 80 रुपए किलो, भिंडी-ग्वार में भी तेजी, ताजा सब्जी-फल रेट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो