सभी उपखंडों में पुलिस थानों पर सीएलजी (सिटीजन लॉयजन ग्रुप) एवं शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने क्षेत्र के मौजिज नागरिकों, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से संवाद कर कानून व्यवस्था और सामाजिक समरसता बनाए रखने का आह्वान किया।
डॉ. सोनी ने संवेदनशील स्थानों, प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों तथा पर्यटन स्थलों पर सतत् निगरानी रखने और पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश भी जारी किए। साथ ही, संभावित तनाव वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त जाप्ता लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए भी कहा।
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से आमजन से भी अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और शांति व भाईचारा बनाए रखने में सहयोग करें।