scriptजयपुर में मजदूर की गाड़ी से कुचलकर हत्या, सड़क पर गिरने के बाद टायरों से रौंदा, UP का था निवासी | Laborer killed by being crushed by Scorpio in Jaipur trampled by tyres after falling on road was resident of UP | Patrika News
जयपुर

जयपुर में मजदूर की गाड़ी से कुचलकर हत्या, सड़क पर गिरने के बाद टायरों से रौंदा, UP का था निवासी

जयपुर के मुरलीपुरा में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने मामूली सड़क विवाद के बाद मजदूर चंद्रशेखर को भीड़ से बचते हुए गाड़ी से कुचल डाला। युवक की मौके पर मौत हो गई। वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

जयपुरAug 17, 2025 / 07:34 am

Arvind Rao

murder (Patrika Photo)

murder (Patrika Photo)

जयपुर: राजधानी जयपुर में शनिवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े सड़क पर एक युवक की जान ले ली। घटना मुरलीपुरा थाना क्षेत्र के रोड नंबर-5 स्थित खाटूश्याम मंदिर के पास हुई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी 35 वर्षीय चंद्रशेखर के रूप में हुई है, जो मजदूरी कर अपना परिवार पालता था।

संबंधित खबरें


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब शाम 5 बजे एक स्कॉर्पियो में सवार 4-5 युवक सीकर हाइवे की ओर जा रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी एक कार से टकरा गई। मामूली हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार बाहर निकले और कार के शीशे तोड़ डाले। इस दौरान कार चालक से उनका विवाद बढ़ गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई।


खुद को घिरता देख भागने की कोशिश की


लोगों ने जब कार चालक का पक्ष लिया तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख भागने की कोशिश की। इस बीच अफरा-तफरी में चंद्रशेखर सड़क पर गिर गया। तभी स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने भीड़ से बचने के लिए लापरवाही से गाड़ी दौड़ाई और चंद्रशेखर को कुचल डाला। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे तुरंत कांवटिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


पुलिस ने भीड़ को शांत कराया


घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए और भीड़ को शांत कराया। अधिकारियों का कहना है कि वारदात में शामिल स्कॉर्पियो और हमलावरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में मजदूर की गाड़ी से कुचलकर हत्या, सड़क पर गिरने के बाद टायरों से रौंदा, UP का था निवासी

ट्रेंडिंग वीडियो