scriptराजस्थान में किसानों की खुली लॉटरी, पहला उपहार 2.5 लाख रुपए का मिला | Krishak Uphar Yojana Online lottery in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में किसानों की खुली लॉटरी, पहला उपहार 2.5 लाख रुपए का मिला

कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल की अध्यक्षता में सोमवार को पंत कृषि भवन में कृषक उपहार योजना के तहत कृषि विपणन विभाग द्वारा राज किसान पोर्टल पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई।

जयपुरMay 12, 2025 / 07:40 pm

Kamlesh Sharma

rajasthan farmer news

सांकेतिक तस्वीर

जयपुर। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल की अध्यक्षता में सोमवार को पंत कृषि भवन में कृषक उपहार योजना के तहत कृषि विपणन विभाग द्वारा राज किसान पोर्टल पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई।

संबंधित खबरें

योजना के तहत कृषि उपज मण्डी, कोटा से जुड़े किसान गोलू के 2 लाख 50 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार, हनुमानगढ़ मंडी के किसान ओम प्रकाश के 1 लाख 50 हजार रुपए का द्वितीय पुरस्कार और कोटा कृषि उपज मंडी के किसान रामभरोस के नाम 1 लाख रुपए का तृतीय पुरस्कार निकला। योजना में विजेता किसान को पुरस्कार राशि का भुगतान सम्बन्धित मण्डी समिति से किया जाता है। मण्डी उक्त भुगतान राशि का पुनर्भरण राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड से प्राप्त करती है।
Krishak Uphar Yojana Online lottery in Rajasthan
उल्लेखनीय है कि कृषि विभाग द्वारा कृषि उपज को ई-नाम के माध्यम से बेचने तथा ई-पेमेन्ट के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने एवं किसानों को उनकी उपज का अधिकाधिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से कृषक उपहार योजना लागू की गई है।
योजना के तहत पुरस्कार मण्डी स्तर पर प्रत्येक 6 महीने में गेट पास की विक्रय पर्चियों तथा ई-पेमेन्ट की विक्रय पर्चियों के आधार पर प्रथम पुरस्कार में 25 हजार, द्वितीय 15 हजार और तृतीय 10 हजार रुपए के ईनाम दिए जाते है।
खण्ड स्तर पर प्रत्येक 6 महीने में 50 हजार रुपए, 30 हजार रुपए और 20 हजार रुपए क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार के तौर पर दिए जाते हैं। साथ ही राज्य स्तर पर वर्ष में एक बार प्रथम पुरस्कार 2 लाख 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख 50 हजार और तृतीय पुरस्कार 1 लाख रुपए के रूप में दिए जाते है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में किसानों की खुली लॉटरी, पहला उपहार 2.5 लाख रुपए का मिला

ट्रेंडिंग वीडियो