गांव की महिलाएं सिर पर घड़े उठाकर दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर हैं। ग्रामवासियों का कहना है कि जब तक गांव पंचायत क्षेत्र में था, पानी की सप्लाई नियमित थी, लेकिन नगरपरिषद में शामिल होने के बाद से ही पानी की टंकी बेकार पड़ी है और सप्लाई पूरी तरह ठप है।
जलदाय विभाग और नगरपरिषद के बीच तालमेल की कमी से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई दिनों से नलों में पानी नहीं आया। ग्रामीणों का कहना है कि खरकड़ी पंचायत की ओर से लगाई गई दो मोटरें भी खराब पड़ी हैं, लेकिन कोई उन्हें सुधारने नहीं आ रहा।
अमित चौधरी, नवीन धानका, पूरण आर्य, सुनील मास्टर, जसवंत सिंह, शेर सिंह आर्य और तिलकराज सहित अनेक ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों की मांग है कि जिम्मेदार विभाग तत्काल कार्रवाई करें और नलों के जरिए जलापूर्ति शुरू करवाई जाए, जिससे उन्हें राहत मिल सके।