बता दें कि 12 मई को प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इन तीनों योजनाओं का शुभारंभ किया था। इसके बाद जेडीए ने अलग-अलग श्रेणियों में कुल 765 भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे।
लॉटरी की तारीख और स्थान
जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि इन तीनों योजनाओं की लॉटरी 2 जुलाई को जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र परिसर में निकाली जाएगी। इच्छुक आवेदक लॉटरी के समय वहां मौजूद भी रह सकते हैं।
जयपुर में इनको मिलेगा 98 दिन में जमीन का पट्टा… जेडीए ने जारी की एसओपी
लॉटरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष
अधिकारियों के मुताबिक, पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष होगी। सभी आवेदनों की जांच के बाद लॉटरी से ही आवंटन होगा। जिन आवेदकों का नाम लॉटरी में आएगा, उन्हें SMS और जेडीए की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए सूचना दी जाएगी।
लाइव देख सकेंगे लॉटरी
जेडीए ने आवेदकों की सुविधा के लिए पूरी लॉटरी प्रक्रिया की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था भी की है। इससे लोग घर बैठे ही लॉटरी का पूरा आयोजन देख सकेंगे और अपनी स्थिति जान पाएंगे। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि सभी आवंटन पूरी तरह पारदर्शी और नियमों के तहत होंगे, ताकि हर आवेदक को निष्पक्ष अवसर मिल सके।
जयपुर में इनको मिलेगा 98 दिन में जमीन का पट्टा… जेडीए ने जारी की एसओपी
किस योजना में कितने आवेदन
-सरस्वती विहार योजना में सबसे ज्यादा 38,957 आवेदन मिले।
-गंगा विहार योजना के लिए 24,175 आवेदन आए।
-यमुना विहार योजना में 19,291 लोगों ने आवेदन किया।
योजनाओं का विवरण
गंगा विहार आवासीय योजना
स्थान: ग्राम बस्सी, जोन-13, जयपुर-आगरा हाईवे से 2.5 किमी दूर।
कुल भूखंड: 233
आकार: 45 वर्गमीटर से 120 वर्गमीटर तक।
आरक्षित दर: 14,000 प्रति वर्गमीटर।
यमुना विहार आवासीय योजना
स्थान: ग्राम काठावाला, जोन-14, 90 मीटर चौड़ी टोंक रोड (जयपुर-चाकसू मार्ग) पर।
कुल भूखंड: 232
आकार: 45 वर्गमीटर से 220 वर्गमीटर तक।
आरक्षित दर: 15,500 प्रति वर्गमीटर।
सरस्वती विहार आवासीय योजना
स्थान: ग्राम बेनाडम, दौलतपुरा, जोन-12, सीकर रोड से करीब 6.1 किमी दूर।
कुल भूखंड: 300
आकार: 45 वर्गमीटर से 220 वर्गमीटर तक।
आरक्षित दर: 11,000 प्रति वर्गमीटर।